जगनाथ रोड मर्चंट्स असोसिएशन बनी शहर कि नंबर १ संस्था

Date:

नागपूर : जगनाथ रोड मर्चंट्स असोसिएशन ने स्वच्छता को आपण दायित्व मानते हुये असोसिएशन के सभी २५० सदस्यो को ३५ लीटर कि कचरापेटी (डस्टबिन) वितरीत कि है जो कि हमारे शहर में प्रथम बार हुआ है, शहर मे बहुत सारी असोसिएशन है, जिसमे जागनाथ रोड मर्चंट्स असोसिएशन कचरापेटी वितरण करणे वाली पाहाली संस्था बनी |

४ अप्रैल को दोप. १२ बजे तहसील पोलीस ठाणे के सामने कार्यक्रम कि शुरुवात कि जिसमे मुख्य अतिथी एनवीसीसी के अध्यक्ष सर्वश्री हेमंतजी गांधी, दयाशंकरजी तिवारी, अँड. संजयजी बालपांडे, अनीसजी अहमद, अतुलजी कोटेचा, अरविंदजी चांडक, राजेंद्रजी चांडक, योगेशजी आशर, सचिनजी पुन्यानी, एफएम से आरजे राजन, आरजे निशा, आरजे सौरभ भी उपस्थित रहे |

असोसिएशन के अध्यक्ष रितेश मोदी ने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का दायित्व है जिस कि शुरुवात हमे अपने परिसर से हि कारणी चाहिये|असोसिएशन के सचिव कल्पेश मदान ने कहा कि एनवीसीसी कि सभी व्यापारी संस्थाओ ने स्वच्छता को आपण दायित्व समझते हुऐ यस कदम उठाना चाहिये |संस्था की पहल कि सराहना करते हुए एनवीसीसी के अध्यक्ष श्री हेमंतजी गांधी ने जागनाथ रोड मर्चंट्स असोसिएशन को १०० कचरापेटी देणे का वादा किया |

मंच संचालक राजेश मुनियर, महेश केवलरामानी एव आभार प्रदर्शन पंकज मुनियर ने किया | कार्यक्रम को सफल बनाने मे सर्वश्री शिवम चांडक , मनीष माल्सारीया, दीपक जयस्वाल, निलेश गांधी, नवीन अग्रवाल, दिलीप बतरा, राजा थडानी, लख्खे कस्तुरी, ओमप्रकाश लालवाणी, विशाल जयसिंघ, संजय खरे, जितु आहुजा, विनय मानवानी, विनय जैन ने आपन योगदान दिया |

और पढे : Gudi Padwa 2019: सूर्योदयावेळी उभारा गुढी

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Why IT companies in Pune Hinjewadi Continues to Attract IT Companies?

Hinjewadi is the western district of Pune which has...

New IT Companies in Pune Hinjewadi: Pune’s Growing Tech Hub

Hinjewadi is the western district of Pune which has...

Happy Children’s Day 2024: Celebrate the Future, Honor the Present

  Happy Children's Day 2024: Celebrate the Future, Honor the...

India’s largest Multinational IT companies growing in 2025

There are List of Top 10 MNC's in India...