श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय योग सम्मेलन व योगासन स्पर्धा का आयोजन

Date:

नागपुर अमरावती स्थित प्रसिद्ध श्री हनुमान व्यायामशाला व श्रीलंका खेल विभाग के परस्पर सहयोग से दिनांक ९ से १२ फरवरी तक कोलोंबो में स्थित राष्ट्रीय खेल विभाग संस्था द्वारा राष्ट्रीय योग सम्मलेन व विविध आयु के गटो के मध्य योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जानेवाला है | पूर्व दक्षिण एशियाई देशो में योग का प्रसार करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है |सम्मलेन से पूर्व लोनावला स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध योगविशेषज्ञ नागपुर निवासी डॉ मुकुंद भोले इनके मार्गदर्शन में प्राणायाम व ध्यान पर वर्कशॉप आयोजित की जानेवाली है | इसका प्रमुख व्याख्यान सम्मलेन में होगा |

११ और १२ फरवरी को आयोजित होनेवाले इस सम्मलेन में व्याख्यान, निबंध वाचन, प्रत्यक्ष योग पर योग, आयुर्वेद , नेचुरोपैथी , आहार उपचार की श्रीलंका पद्धति पर संवाद होगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विविध नृत्यकलाओ का भी समावेश होगा | जिसके साथ भारतीय व्यायाम पद्धति द्वारा मलखंभ का भी प्रदर्शन होगा | ८ से ७० वर्ष के विविध आयुके गटो के बालक बालिका, वयस्क महिला व पुरुषयोगासन स्पर्धा में प्रतिभागी बनेगें |

सम्मलेन के साथ ही प्रमुख पर्यटक स्थल कैंडी स्थित गौतम बुद्ध मंदिर, रामायण से संबंधित दार्शनिक स्थलों को देखने का भी आयोजन करवाया गया है | सम्मेलनसे दो दिन पहले व सम्मलेनके बाद ऐसे दो टूर पैकेज की व्यवस्था की गयी है | सम्मलेन व टूर संबंधित जानकारी के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ अरुण खोडस्कर व सचिव प्रा रवि शाहू इनसे संपर्क करे |

और पढे : जागतिक मराठी साहित्य संमेलन नागपुरात

Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Jallianwala Bagh Massacre: 105 Years of Tragedy

Back on April 13, 1919, something tragic happened in...

Celebrate Bhimrao Ramji Ambedkar Jayanti Day 2024

Each year, April 14th in India is a time...

BMW Group India Announced the Appointment of Gallops Autohaus as Its Dealer Partner for Nagpur.

After successful operations in Nagpur since 2014, Munich Motors...