IND vs BAN T20I: रोहित राजकोट में पूरी करेंगे मैचों की ‘सेंचुरी’, बनेंगे पहले भारतीय

Date:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ जब टॉस के लिए उतरेंगे तो एक रेकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होगा। दरअसल, 7 नवंबर को खेला जाने वाला यह मैच हिटमैन के टी-20 इंटरनैशनल करियर का 100 मुकाबला होगा। वह 100 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। ओवरऑल वह दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बनेंगे।

अफरीदी हो जाएंगे पीछे

रेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डालें तो 100 इंटरनैशनल टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं। उनके नाम फिलहाल रेकॉर्ड 111 मैच हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम 99-99 मैच हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के नाम 98 टी-20 इंटरनैशनल मैच हैं। वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

किस भारतीय ने कितने मैच खेले हैं

भारतीय क्रिकेटरों रेकॉर्ड की बात करें तो रोहित शर्मा (99) और एमएस धोनी (98) के बाद धुरंधर ऑलराउंडर सुरेश रैना (78) और कप्तान विराट कोहली (72) का नंबर आता है। भारतीय लिस्ट में युवराज सिंह (57) 5वें नंबर पर हैं, जबकि ओपनर शिखर धवन (56) छठे नंबर पर हैं।

रोहित के नाम हैं टी20I का वर्ल्ड रेकॉर्ड रन

रोहित शर्मा के नाम फिलहाल 99 मैचों में 2452 रन दर्ज हैं। वह टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कप्तान विराट कोहली उनसे कुछ ही कदम पीछे हैं। उन्होंने 72 मैचों में 2450 रन बनाए हैं। रोहित ने विराट का रेकॉर्ड दिल्ली टी-20 के दौरन तोड़ा था। रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के भी दर्ज हैं। उन्होंने 106 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने सबसे अधिक 4 शतक भी लगाए हैं।

Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top 10 best summer visiting place in India

India has the top summer vacation places to be...

Celebrate Mahavir Jayanti 2025: A Tribute to the Spiritual Guide of Jainism

Who was Lord Mahavir? Mahavir Jayanti is celebrated as the...

Ram Navami 2025: The Significance, Rituals, and Celebrations of Lord Rama’s Birth

 Ram Navmi 2025 Significance: Ram Navmi marks the birth anniversary...

Eid al-Fitr 2025: Celebrating the Festival of Joy and Gratitude

Eid al-Fitr, or "Festival of Breaking the Fast," is...