नागपुर : उपराजधानी स्थित यशवंत स्टेडियम में शनिवार को “खासदार क्रीड़ा महोत्सव” के दूसरे सत्र का उद्घाटन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथो किया गया। इस मौके महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की |
बता दे खासदार क्रीड़ा मोहत्सव का सीज़न २ उपराजधानी मे १२ से २६ जनवरी तक आयोजित किया गया है | १५ -दिवसीय खेल पुरस्कार में ७२ लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि होगी खिलाड़ियों को दी जानेवाली है। इस भव्य आयोजन में नागपुर के ४०० से अधिक खेल प्रेमी शामिल हुवे है । व्यक्तिगत और टीम खेल दोनों में ४० विभिन्न स्थानों पर ३५० कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं। इस मौके पर खासदार क्रीड़ा महोत्सव के संयोजक संदीप जोशी, नागपुर की महापौर नंदाताई जिचकार, पूर्व सांसद अजय संचेती, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, भाजपा शहर अध्यक्ष विधायक सुधाकर कोहले, माजी खासदार दत्ता मेघे सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी |
और पढे : संघ व भाजपा के नेताओं ने देखा ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का विशेष शो