Dada Saheb Phalke International Film Festival: सुपर 30 के लिए ऋतिक रोशन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

Date:

नई दिल्ली: हाल ही में मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2020 का आयोजन किया गया. इवेंट में ऋतिक रोशन को अपनी हालिया परफॉर्मेंस के लिए सबसे बड़ा सम्मान हासिल हुआ. दरअसल, अभिनेता ऋतिक रोशन को ‘सुपर 30‘ में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कारों में “सर्वश्रेष्ठ अभिनेता” के खिताब से सम्मानित किया गया जिसमें अभिनेता ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है.

ऋतिक को न केवल उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया है बल्कि वास्तविक जीवन के शिक्षक आनंद कुमार ने खुद अभिनेता की सराहना की है. आनंद कुमार ने ऋतिक की तारीफ में कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वह स्क्रीन पर खुद को देख रहे हैं या ऋतिक को देख रहे हैं.

अभिनेता ने सुपर 30 में अपने किरदार के साथ स्क्रीन पर एक बहुत ही मजबूत कहानी पेश की है. फिल्म के डायलॉग “एक राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वो ही बनेगा जो हकदार होगा” जैसे डायलॉग ने खूब सुर्खियां बटोरी. फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका ट्रांसफॉर्मेशन इंटरनेट पर चर्चा में था.

2019 रहा एक्टर के लिए खास

ऋतिक के करियर की तरफ रुख करें तो दो बैक टू बैक रिलीज के साथ वर्ष 2019 उनके लिए खास रहा. ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म वॉर उनकी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है.

 

Also Read- Shubh Mangal Zyada Saavdhan Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म ने की बंपर ओपनिंग, कमा डाले इतने करोड़

Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Dalmia Cement: Now The RCF Expert! Welcoming Ranveer Singh As Brand Ambassador!

To extend its legacy of technical excellence to home...

Yellow Fever Vaccination in Maharashtra

Yellow Fever Vaccination Maharashtra Yellow Fever Vaccination Maharashtra, if you're...

Dominate the Digital Space: Unveiling the Top Facebook Ads Agency in India

Are you a business owner in India looking to...