नागपुर : हेमटॉलॉजी सोसाइटी, असोसिएशन ऑफ फिजीशियन्स ऑफ इंडिया, नागपुर बालरोग अकादमी तथा विदर्भ ऑन्कोलॉजी ऑफ पैतॉलॉजिस्ट एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय रक्त व सिकलसेल पर दो दिवसीय हेमटॉलॉजी मास्टर क्लास परिषद का आयोजन 6 व 7 अक्टूबर को होटल सेंटर पाइंट, रामदासपेठ में आयोजित किया गया है I इस परिषद का शुभारंभ 6 अक्टूबर को शाम सवा 4 बजे होगा, इसमें रक्त की विभिन्न बीमारियों जैसे मायलोमा, लिंफोमा, बोन मैरो प्रत्यारोपण, ल्युकेमिया, सिकलसेल आदि विषयों पर चर्चासत्र होगा, यह जानकारी पत्र-परिषद में डॉ. रीया बल्लीकर ने दी |
दो दिवसीय इस कार्यशाला में ड. एम.बी. अग्रवाल, डॉ. मुकेश देसाई, डॉ. रीना नायर, डॉ. तेजिंदर सिंह, डॉ. मैत्रेयी भट्टाचार्य, डॉ. प्रांतर चक्रवर्ती, डॉ. नवीन खत्री, डॉ. सचिन जाधव, डॉ. हरी मेनन, डॉ. चंद्रकला, डॉ. अभय भावे, डॉ. राहुल भार्गव, डॉ. पी.जी. सुब्रमण्यम, डॉ. कुणाल सेहगल मार्गदर्शन करेंगे. डॉ. दिलीप गोहोकर आयोजन समिति के अध्यक्ष, डॉ. रीया बल्लीवार व डॉ. निशाद धकाते सचिव, डॉ. कोमल देशमुख समन्वयक हैं. वैज्ञानिक समिति में डॉ. अविनाश पोफली, डॉ. अवतार किशन गंजू व डॉ. ललित राऊत तथा संयोजक डॉ. श्रीराम काणे ने हैं. पत्र-परिषद में डॉ. श्रीराम काणे तथा डॉ. कोमल देशमुख प्रमुखता से उपस्थित थे |