Happy Phirr Bhag Jayegi Box Office Collection : पहले दिन कमाए इतने करोड़

Date:

नई दिल्ली: हैप्पी फिर भाग जाएगी (Happy Phirr Bhag Jayegi) फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में भले ही कोई बड़ी कमाई करने में कामयाब नहीं रही, लेकिन उन्होंने खुद से ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो अनोखा है. जी हां, बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ ने पहले दिन लगभग 2.70 करोड़ की कमाई कर डाली.इससे पहले उनकी सबसे ज्यादा ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्म ‘अकीरा’ थी, जिसने 4.80 करोड़ की कमाई की थी.

सोनाक्षी सिन्हा को इस फिल्म के लिए ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिले, बल्कि डायरेक्टर मुदस्सर अज़ीज़ को यह भी सुझाव दिया गया कि जरूरी नहीं कि अच्छी फिल्मों का सीक्वल बनाना जरूरी नहीं. फिलहाल फिल्म का रिस्पॉन्स ज्यादा खास नहीं रहा और सोनाक्षी सिन्हा की सोलो फिल्म कोई बड़ा धमाका करने से चूक गई.

अभी तक वह सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ काम करके बॉलीवुड में स्टैबिलिटी तो बना ली, लेकिन सोलो में कमाल दिखा पाने में असफल रही हैं. उन्हें अभी सोलो परफॉर्मेंस के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी कहानी की तलाश करनी होगी.

फिलहाल, फ़िल्म की कहानी की बात करें तो बहुत ज़बरदस्त नहीं है मगर इसकी पटकथा और संवाद बेहतरीन हैं. ये एक कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें बहुत सारे पंच लाइन हैं जो हंसने पर मजबूर कर देते हैं. कई परिस्थितियां ऐसी हैं जिन्हें देखकर हंसी आती है. कुछ सियासी बातों को भी बहुत ही मज़ाकिया अंदाज़ में कही गई है. फिल्म का बजट लगभग 25 करोड़ रु. बताया जा रहा है.

Watch Also : ‘Rafta Rafta Medley’ song from ‘Yamla Pagla Deewana Phir Se’ is out 

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

AI’s Next Steps in the IT Industry

 What is Artificial Intelligence?  Artificial Intelligence (AI) has transformed the...

Best places in India for summer

Looking for the best places to visit in summer,...

Top 10 best summer visiting place in India

India has the top summer vacation places to be...

Celebrate Mahavir Jayanti 2025: A Tribute to the Spiritual Guide of Jainism

Who was Lord Mahavir? Mahavir Jayanti is celebrated as the...