नागपुर : मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के ऑपरेशन थिएटर में गटर का पानी घुसा जिसके कारण कई मरीजों के ऑपरेशन को स्थगित कर दिया गया। ख़ास बात यह है कि मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र के कुछ मरीजों को यहां सर्जरी के लिए भर्ती करवाया गया था लेकिन ऑपरेशन थिएटर में पानी घुसने के कारण गुरुवार को होने वाली सर्जरी स्थगित कर दी गई।
मेडिकल के चांसलर डॉक्टर अभिमन्यु निसवाडे ने कहा कि , “मेडिकल स्थित नेत्र विभाग में सभी सर्जरी के होने के बाद अॉपरेशन थिएटर पानी में डूब गया था जिसके तुरंत बाद प्रशासन को और पीडब्लूडी विभाग को इसकी जानकारी दी गई। पीडब्ल्यूडी की मदद से इसे सही भी कर दिया जाएगा। जिसके बाद गुरुवार को अगर कोई समस्या हुई तो पूरे सिस्टमैटिक तरीके ऑपरेशन कहीं और करने की व्यवस्था की जाएगी जिससे किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं होगी l”
लेकिन मेडिकल की देखभाल और रखरखाव की जवाबदारी पीडब्लूडी विभाग की है। मेडिकल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने शिकायत करते हुए कहा कि कई बार हॉस्पिटल की अच्छी टाइल्स बदल दी जाती है पर मरीजों से संबंधित काम करने की शिकायत करने पर देर तक इंतजार करना पड़ता है। प्रशासन ने कहा गटर लाइन साफ करवाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की है लेकिन उनके इस मामले को नजरअंदाज करने के कारण यह घटना घटी है |
-By Apurva Nayak
और पडे : नागपुर में मिलिट्री स्पेशल ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे