नागपुर :- राज्य की उपराजधानी में जारी मेट्रो का कार्य इन दिनों विकास के साथ युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसके लिए जर्मनी की KFW की टीम मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने सोमवार को नागपुर पहुंची। छह सदस्यीय टीम ने मेट्रो का निरीक्षण किया। इस दौरान एयरपोर्ट साउथ से खापरी तक मेट्रो में बैठकर टीम ने सफर का आनंद उठाया। वर्तमान समय में चल रहे मेट्रो के कार्य पर KFW टीम ने संतोष व्यक्त किया।
बता दे कि शहर में मेट्रो का कार्य पिछले 34 माह से लगातार चल रहा है। शीघ्र ही शहर में “माझी मेट्रो” दौड़ने की उम्मीद भी की जा रही है। इस बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जर्मनी की फाइनेंस कंपनी KFW ने 4500 करोड़ रुपए का कर्ज मेट्रो को देने का आश्वासन दिया है। प्रोजेक्ट के विकास कार्य के लिए लगने वाली राशि चरणबद्ध तरीके से प्रदान की जा रही है। बैंक अब तक 15 से 20 प्रतिशत राशि दे चुकी है। बताया जाता है कि इस कंपनी की टीम समय-समय पर अचानक विजिट देकर निर्माणाधीन कार्य की नब्ज टटोलती है। इसी तरह इससे पहले भी टीम नागपुर पहुंची थी। मेट्रो का कार्य नागपुर में चारों दिशाओं में चल रहा है। पहले चरण में सीताबर्डी से हिंगना रोड, खापरी, पारडी व आटोमेटिव चौक तक काम किया जा रहा है।
जिसकी कुल लागत 8 हजार 6 00 करोड़ रुपए से अधिक है। ऐसे में जर्मनी की KFW कंपनी ने मेट्रो को पहले चरण का काम करने के लिए राशि दे चुकी है। पहले चरण के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए आगे भी लोन देने का विचार करने की बात टीम ने व्यक्त की है। बता दें कि नागपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए जर्मनी की KFW बैंक और केंद्र सरकार के बीच करार हुआ है। देश में नागपुर मेट्रो रेल पहली है, जिसे ओडीए प्लस पद्धति से कर्ज मिला है। देश में इस तरह का कर्ज लेने वाली, नागपुर मेट्रो पहली है।
और पडे : डॉ. वसंतराव देशपांडे स्मृती समारोह का शानदार शुभारंभ