पब्लिक टॉयलेट दुर्गंध मुक्त करवा रहे गडकरी

Date:

नागपुर : प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान की ओर एक अनूठी पहल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा शहर में शुरू की गई । शहर के सभी पब्लिक टॉयलेट्स में जैविक पाउडर का उपयोग कर बदबू दूर करने का अभियान शहर में पिछले 2 हफ़्तों से शुरू किया गया है।

आमतौर पर गंदगी होने के कारण नागरिक पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से बचते हैं । इसका हल निकालने के लिए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ‘स्वच्छालय अपनाओ स्वच्छ भारत बनाओ‘ अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत जैविक पाउडर उपयोग कर पब्लिक टॉयलेट की बदबू दूर की जा सकेंगी । जैविक पाउडर का उपयोग कर बदबू दूर करने का है यह देश का पहला प्रयोग है ।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ” नागपुर शहर के नागरिक होने के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें पब्लिक टॉयलेट को साफ रखना चाहिए जिससे लोग उपयोग कर सकें । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान में एक छोटा सा प्रयास है। यह शहर के सभी टॉयलेट से बदबू मुक्त करने का प्रयास है। यह मिशन धीरे-धीरे राज्य व देशभर में चलाया जाएगा ।

बताया जा रहा है कि स्वच्छता के लिए उपयोग किए जाने वाले जैविक पाउडर से बाल से बनाया गया है । 900 रुपए प्रति किलो की दर से यह पाउडर देश में उपलब्ध है । इस पाउडर का निर्माण प्राकृतिक पद्धति से किया गया है । यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी नहीं है|

-By Apurva Nayak

और पढे : आरबीआई और मोदी सरकार में मतभेद , १९ नवम्बर को बोर्ड मीटिंग

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related