नौकरी दिलाने और लोन देने का झांसा देकर दो लोगो से धोखाधड़ी

Date:

नागपुर : उपराजधानी के हुड़केश्वर और प्रतापनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत अज्ञात आरोपियों ने दो लोगों को नौकरी दिलाने व फाइनेंस कंपनी से लोन मंजूर कराने का झांसा देकर उनको करीब ८० हजार रुपए की चपत लगा दी। दोनों पीड़ितों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दीनदयाल नगर प्रतापनगर निवासी अंकुश नाईक (३३) गत दिनों हिंगना टी पाइंट के पास सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी में बैठे थे। तभी उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात आरोपी ने फोन किया। उसने अंकुश जयंत नाईक से कहा कि वह उन्हें आदित्या बिरला कंपनी में नौकरी दिला सकता है।

अंकुश से उसने इस तरीके से बातचीत की, कि वह उसके झांसे में आ गए। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे अलग-अलग समय में आॅनलाइन व नकदी सहित करीब ४०,९०० रुपए ले लिया। किन्तु रुपए लेने के बाद नौकरी नहीं दिलाई जाने पर जब अंकुश ने जब अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उनसे बातचीत बंद कर दी। वह समझ गए कि आरोपी ने उन्हें चूना लगा दिया है, तब वह प्रतापनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरी घटना में मां भगवती शेष नगर बस स्टाप हुड़केश्वर निवासी किशोर सुखराम बोरगडे (२३) के मोबाइल पर गत दिनों एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने किशोर से कहा कि वह श्री बालाजी ग्ल्यानर फाइनेंस कंपनी से बाेल रहा है। उसने किशोर को अपनी बातों में फांस लिया। जब किशोर उसके झांसे में आ गए तब उसने कंपनी से कर्ज दिलाने का उन्हें लालच दिया। आरोपी ने किशोर को अलग-अलग नियम व शर्तों के बारे में बताकर उनसे अपने बैंक खाते में ४५,००० रुपए जमा करा लिया।

उसके बाद आरोपी ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया। आखिर परेशान होकर किशोर बोरगडे ने आरोपी के खिलाफ हुड़केश्वर थाने में शिकायत की। हुड़केश्वर थाने के उपनिरीक्षक कावरे ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ४२०, सहधारा ६६(ड) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और पढे :  नागपुरात एकतर्फी प्रेमातून युवतीला कारने चिरडले

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Happy Holi 2024 Wishes, Whastapp Status, Quotes-Hindi,English

Holi, a highly anticipated and joyous festival of the...

Dalmia Cement: Now The RCF Expert! Welcoming Ranveer Singh As Brand Ambassador!

To extend its legacy of technical excellence to home...

Yellow Fever Vaccination in Maharashtra

Yellow Fever Vaccination Maharashtra Yellow Fever Vaccination Maharashtra, if you're...