पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी का अस्थि कलश आज नागपुर में लाया गया, जिले में दर्शनार्थ होगा भ्रमण

Date:

नागपुर :- नागपुर में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थिकलश सुबह विशेष विमान से नागपुर में लाया गया। भाजपा के शहर महामंत्री किशोर पलांदूरकर व संजय टेकाड़े को प्रदेश अध्यक्ष रावसाहब दानवे ने मुंबई में यह कलश सौंपा था। दोनों पदाधिकारी इंडिगो विमान से सुबह 9.30 बजे अस्थिकलश लेकर पहुंचे। उनके साथ राज्य के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार भी थे। विमानतल पर पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले,भाजपा के शहर अध्यक्ष सुधाकर कोहले, ग्रामीण के अध्यक्ष राजीव पोतदार समेत सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे। अस्थिकलश को रथ पर रखकर जिले में घुमाया जाएगा।

गौरतलब हो कि भाजपा की स्थापना अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। संगठन बढ़ाने के लिए उनके योगदान व कमल खिलेगा के संकल्प को पूरा होने की राजनीतिक यात्रा का स्मरण भाजपा कर रही है। मुुंबई से 4 अस्थिकलश भेजे गए हैं। विदर्भ में जिला स्तर पर अस्थिकलश यात्रा का व्यापक व्यवस्था की गई है। नागपुर जिले में सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र में अस्थिकलश यात्रा निकलेगी। बूटीबोरी,हिंगणा, वाड़ी, काटोल, कलमेश्वर होते हुए सावनेर में यात्रा रात्रि विश्राम करेगी। शुक्रवार को रामटेक, पारसिवनी, उमरेड व अन्य क्षेत्र में यात्रा निकलेगी। शनिवार को नागपुर शहर में अस्थिकलश दर्शन के लिए रखा जाएगा।

विविध विधानसभा क्षेत्रों में कलश यात्रा भ्रमण करेगी। बाद में कामठी के महाशिव घाट पर अस्थिकलश का विसर्जन होगा। अस्थिकलश यात्रा के नियोजन की जिम्मेदारी विधानपरिषद सदस्य व भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामदास आंबटकर, विधानसभा सदस्य चैनसुख संचेती, विधानपरिषद सदस्य गिरीश व्यास, भाजपा के विदर्भ संगठन मंत्री उपेंद्र कोठेकर संभाल रहे हैं। 25 अगस्त को सुरेश भट सभागृह रेशमबाग में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले उपस्थित रहेंगे।

और पडे : चंद्रपूरच्या ‘मिशन शक्ती ‘मध्ये आमीर खान सहभागी होणार- सुधीर मुनगंटीवार

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Tested in India, Made for India – OPPO F29 Series, the Durable Champion Launched in India

Built for India’s workforce, the OPPO F29 is...

Cloud Migration With Amazon Web Services: AWS Migration Services

Cloud migration refers to the process of relocating digital...

AWS Server Migration Service – Uses and Benefits

What is AWS Server Migration Service (SMS)? AWS server migration...

Holi 2025 in Nagpur: Find the Best Venues to Celebrate with Colors, Music, and Fun!

Holi 2025 in Nagpur is a celebration of a...