नागपुर – फैशन शो में जब दिव्यांग रैम्प पर उतरे, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गंूज उठा। दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा परिसर में 26वां ऑरेंज सिटी क्रॉफ्ट मेले का आयोजन किया गया है। यहां प्रतिदिन खुले रंगमंच पर विभिन्न राज्यों की लोकनृत्य की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। एलएडी महाविद्यालय एवं एसविके शिक्षण संस्था ‘रिजनल टेक्सटाइल्स ऑफ़ इंडिया’ द्वारा यह फैशन शो प्रस्तुत किया गया। इसमें ‘दिव्यांग विद्यार्थियों द्वारा किए गए परिधान प्रदर्शन ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हुए उन्हें भावविभोर किया। केंद्र परिसर में परिसर ‘हस्त-शिल्पकला एवं स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल्स’ भी लगाए गए हैं।
मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां रंगमंच पर लोकनृत्य समूहों द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। इनमे ‘सेहरिया स्वांग’ (राजस्थान), ‘घूमर’ (हरियाणा), ‘रनबेंशे’ (प. बंगाल), ‘गद्दीनाटी’ (हिमाचल प्रदेश), ‘प्रिया मेलम’(तमिलनाडु), ‘कर्मा’ (छत्तीसगढ़), ‘बहुरूपी’ (राजस्थान) एवं ‘कच्छी घोड़ी’ (राजस्थान) लोकनृत्य समूह शामिल थे। कार्यक्रम का मंच संचालन दमक्षेसां केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी ने किया।
और पढे : Massive Fire At Hospital Being Built In Nagpur, 7 Injured