आज महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर 2018 को 150 साल पूरे होने पर नागपुर में युवक कांग्रेस की ओर से निबंध व संवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया ।
इस निबंध व संवाद स्पर्धा में नागपुर के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, युवक कांग्रेस की तरफ से पुरे महाराष्ट्र में निबंध व संवाद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है ।
स्पर्धा के माध्यम से विद्यार्थियों को गांधी जी की जीवनी व विचारधारा से अवगत कराना है ।आज युवाओं को गांधीजी को समझना जरूरी है और गांधीजी के बताए गए अहिंसा के मार्ग पर चलना है ।
महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित इस निबंध व संवाद स्पर्धा में विशेष रूप से सभी ने 150 जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का निश्चय किया इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल राऊत, प्रदेश सचिव अजीत सिंह, उपाध्यक्ष धीरज पांडे, निखिल टेंम्भुरकर,सचिन तिरपुडे आदि प्रमुखता से उपस्थित थे ।
और पढे : ‘‘राष्ट्रीय आयुर्वेद क्रिडा महोत्सव’’ मध्ये श्री आयुर्वेद महाविद्यालयाचे सुयश