दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपूर द्वारा प्रतिवर्ष के भाती इस वर्ष भी सुप्रसिद्ध गायक एवं नट स्व. डॉ. वसंतराव देशपांडे इनकी स्मृती मे दि. २८ से ३० जुलाई, २०१८ तीन दिन की संगीत समारोह का आयोजन किया गया है ।
इस संगीत समारोह का विधिवत उदघाटन दि. २८ जुलाई २०१८ को संध्या ६:३० बजे मा. श्री अनिल सोले, विधानपरिषद आमदार तथा मा. श्री राजीव रानडे, नागपूर इनके शुभहस्ते दीप प्रज्वलित कर संपन्न हुआ|
इस शुभ अवसर पर दमक्षेसां केन्द्र के निदेशक मा. दीपक खिरवडकर उपस्थित थे| साथ मे श्री दीपक कुलकर्णी, कार्यक्रम अधिकारी, श्री पी. एस. तिवारी, श्री शशांक दंडे एवं श्री दीपक पाटील एवं कर्मचारी उपस्थित थे| इन मान्यवरो का स्वागत दमक्षेसां केन्द्र के निदेशक मा. दीपक खिरवडकर इनके शुभहस्ते पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इसके उपरांत नागपूर नगरी के विख्यात जेष्ठ तबलावादक श्री राजू गुजर तथा वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री चंद्रहास जोशी इनका गौरव शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर श्री अनिल सोले तथा मा. श्री राजीव रानडे इन्होने किया|
कार्यक्रम का आरंभ किशोर नृत्य निकेतनकि गुरु डॉ. किशोरी हम्पीहोळी, उनकी कन्या कामाक्षी हम्पीहोळी तथा शिष्य सोनाक्षी डोंगरे इनके भरतनाट्यम शैली मे गणेशवंदना एवं शारदा स्तवन के प्रस्तुती से हुआ। इसके पश्चात आंतरराष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त शास्त्रीय गायिका आरती अंकलीकर एवं साथी कलाकार ने “सामवेदातून संगीत ” यह अभिनव कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
श्री पलसकर एवं शिष्योद्वारा सामवेद के रुचा गायन का पठन के माध्यम से जिसमे से संगीत कि उत्पत्ती का कटाक्ष किया गया| उपस्थित कला रसिको ने इसे खूब सराहा । कलाकार पंजीयन के आवेदन कि सुविधा इस महोत्सव के दरम्यान उपलब्ध कि गयी है । ज्यादा से ज्यादा संख्या मे आवेदन भरकर इस सुवर्णसंधी का भी लाभ उठाये, ऐसा आवाहन केंद्र निदेशक श्री दीपक खिरवाडकर इन्होने किया है|
और पढे : व्हाईस ऑफ विदर्भ’च्या अंतिम फेरीसाठी २३ क्लावंतांची निवड