नागपुर :- उपराजधानी में बुधवार की सुबह गिट्टिखदान पुलिस स्टेशन अंतर्गत दो लोडेड ट्रकों में सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनो ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गए हैं. फिलहाल, दोनो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सब्जी से लदे ट्रक और कूछ माल भरे ट्रक के बीच आज सुबह करीब 6 बजे काटोल नाका चौक पर जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर की आवाज सुन आस पास मौजूद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए. इस दौरान लोगों ने आनन-फानन में दोनो घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया.
टक्कर मे एक ट्रक जगह पर ही पलट गया. इस हादसे मे दोनो घायलों के नाम निसार अंसार सय्यद उम्र 23 और समाधान श्यामराव सूसर उम्र 40 दोनो जालना निवासी है. दुर्घटना का कारण ट्रकों को ओवरटेक करने का बताया जा रहा है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
और पडे : Is multiplex culture killing single-screen theatres