नागपुर :- नागपुर शहर में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से मौसम में काफी नरमी आयी है, वही मौसम सुहाना हो गया है I मंगलवार से ही आसमान में बादल छाए रहे जिससे दो दिन सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हो पाये I बुधवार की सुबह करीबन दस बजे से मौसम के तेवर बदलते नजर आये और बारिश शुरू हो गई I बुधवार सुबह से ही शहर और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद आमजन को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है। फिर आज गुरुवार की दोपहर शहर में भारी बारिश होने से स्कूल के कई बच्चे रेनकोट पहनकर स्कूल जाते नजर आये I वही कुछ छात्र बारिश का मजा लेते रास्तो पर जाते दिखाई दिए, कुछ लोग छाते के सहारे अपने काम पर जाते दिखाई दिए, वही कुछ लोग बारिश रुकने की राह देखते सड़क किनारे खड़े थे I पिछले दो दिन और आज की बारिश से शहर का जनजीवन प्रभावित हुआ लेकिन झमाझम बारिश ने गर्मी से राहत दी। एक तरफ बारिश से गर्मी से राहत मिली है तो वहीं किसान खेती की फसल के लिए खेत जोतने की तैयारियां कर रहे है। मौसम विभाग अनुसार इस सप्ताह राज्य में और भारी बारिश के आने की कई शहरों में संभावना बनी हुई है।