सा रे गा मा पा को प्रमोट करणे नागपूर पहुंचे प्रतिभागी सुशांत दिवगीकर

Date:

नागपूर : ज़ी टीवी पर जल्द ही सारेगामापा के नए सीजन की वापसी होनेवाली है l सारेगामापा एक काफी प्रतिष्टित सिंगिंग रियलिटी शो है l ‘म्यूजिक फॉर आल’ यानी ‘संगीत सभी लिए ‘ के नए विचार के साथ म्यूजिक से बने हम के जरिये ‘सारेगामापा’ के नए सीजन को एकजुट करके इसे प्रगति की ओर ले जाता है l जाति, धर्म, रंग,समुदाय और लिंगभेद के भेदभाव से विपरीत जा कर एक नया संदेश दे रहा है |इस शो की विचारधारा इसके आकर्षक जिंगल ‘ हारेगा हारेगा ‘ में स्पष्ट रूप से नजर आती है जो बताता है कि भेदभाव करना हारनेवालों की निशानी है और संगीत ही एकमात्र विजेता है, जो सच्चे हुनर की पहचान है l

बिग बॉस सीजन 8 और मिस्टर गे वर्ल्ड के पूर्व प्रतिभागी और एलजीबीटीक्यू आ समुदाय के अग्रणी सदस्य सुशांत दिवगीकर जो लाखों लोगों द्वारा देखे जाने वाले किसी मेंस्ट्रीम सिंगिंग रियलिटी शो पहले स्वघोषित गे प्रतिभागी है, इस शो का असली जज्बा दर्शाते हैंl एस्सेल विजन के निर्माण में बना सा रे गा मा पा 13 अक्टूबर से शुरू हो चुका है इसका प्रसारण हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे सिर्फ ज़ी टीवी पर किया जा रहा है इस शो को प्रमोट करने सुशांत मंगलवार 30 अक्टूबर को नागपुर पहुंचे

सुशांत ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें वे जैसे है वैसे ही स्वीकार किया सुशांत कहते हैं ‘मैं सारेगामापा का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं मुझे नहीं लगता कि अपने रानी कोहिनूर के अवतार के जरिए “ड्रैग” कला को मुख्यधारा के परफॉर्मिंग आर्ट के रूप में पेश करने के लिए सा रे गा मा पा से बेहतर कोई और शो होगा राष्ट्रीय टेलीविजन पर किसी सिंगिंग रियलिटी शो मैं मुझे से पहले कोई गे प्रतिभागी नहीं आया है सुशांत की आवाज  की मदद  से मैं रानी को सबके सामने पेश कर रहा हूं मैंने महसूस किया कि संगीत मुझे खुश रखता है और मुझे यह स्वीकार करने में बिल्कुल शर्म नहीं है कि मैं सिर्फ तारीफ पाने के लिए गाता हूं यह शो जीतना तो अलग बात है मैं तो सिर्फ अपने टैलेंट से लोगों का दिल जीतना चाहता हूं भारतीय संगीत जगत में अपना नाम रोशन करने में इन युवा प्रतिभागियों की मदद कर रहे हैं तीन बेहद टैलेंटेड मेंटर्स जिन्होंने बॉलीवुड संगीत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है”l

इस सीजन में मल्टी टैलेंटेड सिंगर सोना मोहपत्र पहली बार जज के रूप में नजर आ रही है वहीं सारेगामापा के अन्य दिग्गज मशहूर संगीतकार वाजिद खान और करिश्माई सिंगर कंपोजर एवं एक्टर शेखर रावजियानी जज के रूप में नजर आ नजर आ रहे हैं शो में संगीत जगत के 15 जाने-माने विशेषज्ञों का एक प्रतिष्ठित चैनल भी है जो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चुनने में मेंटर्स की मदद करेगा शो में होस्ट के रूप में युवा और जोशीला गायक आदित्य नारायण वापसी की है जिनका आकर्षण दर्शकों में हमेशा जोशी जगाए रखता है मेंटर्स के साथ उनकी जुगलबंदी बड़े कमाल की होती हैl

-By Apurva Nayak

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Why IT companies in Pune Hinjewadi Continues to Attract IT Companies?

Hinjewadi is the western district of Pune which has...

New IT Companies in Pune Hinjewadi: Pune’s Growing Tech Hub

Hinjewadi is the western district of Pune which has...

Happy Children’s Day 2024: Celebrate the Future, Honor the Present

  Happy Children's Day 2024: Celebrate the Future, Honor the...

India’s largest Multinational IT companies growing in 2025

There are List of Top 10 MNC's in India...