12 की जगह अब 26 मई को क्लैट, एल-सैट भी इसी दिन

Date:

नागपुर : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) कंसोर्टियम ने क्लैट परीक्षा की तारीख बदल दी है। अब यह परीक्षा 26 मई को होगी, पहले 12 मई को होनी थी। चुनावों के कारण विभिन्न संस्थानाें की प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों में खासे बदलाव हुए हैं। लॉ कॉलेजों में प्रवेश के लिए हाेने वाली क्लैट परीक्षा की तारीख बदलने से इसमें बैठने वाले बच्चों को अब तैयारी के लिए 15 दिन अतिरिक्त मिलेंगे।

पिछले 5 सालों से क्लैट हमेशा से मई महीने के दूसरे रविवार को होता रहा है। यह पहला मौका है, जब क्लैट मई के आखिरी रविवार (26 मई) को हाेगा। इसका समय पहले की तरह दोपहर 3 से 5 बजे ही रहेगा। इस बार क्लैट परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जा रही है और इसकाे आयोजित कराने की जिम्मेदारी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा उठा रही है। इस परीक्षा में करीब 50 हजार छात्र-छात्राएं शाामिल हाेंगे। क्लैट में शामिल होने वाले मेधावी बच्चों को तैयारी के लिए 55 दिन का समय मिल रहा है, जो कि परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए काफी है। कक्षा 12वीं का आखिरी पेपर 29 मार्च को खत्म हो रहा है, जिसके बाद भी तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा। पियर्सन वीयूई की ओर से लॉ एडमिशन काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (एल-सैट) इंडिया 2019 की तारीख को भी काउंसिल ने बदलकर 26 मई कर दिया है। पहले एल-सैट 19 मई को होना था। अब जो छात्र-छात्राएं क्लैट के साथ एल-सैट में भी बैठने की तैयारी कर रहे थे, वे किसी एक ही परीक्षा में बैठ पाएंगे। देशभर से एल-सैट में करीब 10 हजार छात्र शामिल होते हैं। एल-सैट के माध्यम से देश के 52 प्राइवेट लॉ कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।

और पढे : देढ़ घंटा देरी से पहुंची प्रश्न पत्रिकाएं, विद्यार्थी हुए परेशान

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Basilar Artery Fusiform Aneurysm – Once Incurable – Treated Successfully Using Novel Flow Diversion Technology

Nagpur : Wockhardt Hospitals Nagpur, a leading health care...

Which Smart TV Should YOU Buy in 2024?

Introduction: As we step into 2024, the world of...

Upstox Bets Big on Bharat Market Aims to Transform Investment Habits

Nagpur : Upstox (also known as RKSV Securities India...