Chaav Laaga song: वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्‍म सुई-धागा का आज पहला गाना रिलीज हुआ

Date:

नई दिल्‍ली: मेक इन इंडिया थीम पर बनी फिल्म सुई धागा (Sui Dhaga) का आज पहला गाना रिलीज हो गया है। गाने में वरुण धवन (Varun Dhawan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का देसी अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गानें का नाम ‘छांव लगा’ है। फिल्म के मेकर्स ने इस गाने को जयपुर में रिलीज किया है। इस गाने में ममता और मौजी के बीच में प्‍यार दिखाया गया है। गाना बेहद प्‍यारा और दिल छूने वाला है। यह फिल्‍म का पहला रोमांटिक ट्रेक है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

इस गाने से पहले फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया गयाा था, जिसमें वरुण और अनुष्का दोनों ही देसी लुक में नजर आए। फिल्‍म के ट्रेलर को ऑडियंस का बेहद अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला। ये फिल्म गांधी जयंती के मौके पर 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का डायरेक्शन निर्देशक शरत कटारिया ने किया है। फिल्म सुई-धागा, एक गरीब पति पत्नी की कहानी है, जो खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। फिल्म की कहानी ममता (अनुष्का शर्मा) और मौजी (वरुण धवन) की है। मौजी छोटी-मोटी नौकरी करता है और मालिक से बेइज्जती सहता है। वहीं, ममता हाउसवाइफ है।

ममता पति की बेज्जती से काफी परेशान है और उसे नौकरी छोड़कर खुद का काम करने की सलाह देती है। सुई-धागा की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और मध्यप्रदेश में हुई है। अनुष्का ने सोशल मीडिया पर सुई धागा में अपने फर्स्ट लुक की फोटो शेयर की थी।

Watch Also : Video : Atif Aslam recreate magic of ‘Chalte Chalte’, New song from Mitron

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Holi 2025 in Nagpur: Find the Best Venues to Celebrate with Colors, Music, and Fun!

Holi 2025 in Nagpur is a celebration of a...

Maharashtra Farmers Demand Biotech Breakthroughs to Boost Cotton, Compete Globally

Nagpur : As the debate over biotechnology in Indian...

AI’s Next Steps in the IT Industry

 What is Artificial Intelligence?  Artificial Intelligence (AI) has transformed the...