नई दिल्ली : दवाओं और रीटेल प्रोडक्ट्स की सफलता के बाद योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि अब डेयरी प्रोडक्ट्स की बिक्री शुरू करने जा रही है| दवाओं और रीटेल के बाजार में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अब बाबा रामदेव की कंपनी डेयरी मार्केट में भी अन्य कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी कर चुकी है| दरअसल, आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव पतंजलि के डेयर उत्पादों को लॉन्च किया गया| यानी अब पतंजलि का दूध, दही, छाछ, पनीर बाज़ार में उपलब्ध होगा| बाबा रामदेव ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि पतंजलि दूध दो रुपये सस्ता होगा|
लॉन्च किए नए प्रोडक्ट
1. डेयरी प्रोडक्ट्स (गाय दूध, दही, छाछ, पनीर)
2. दुग्धामृत (चारा)
3. फ्रोजन सब्जी
4. सोलर पैनल, सौलर लाइट्स
5. पीने का फिल्टर पानी
बाबा रामदेव ने कहा कि दूध सौ फीसदी सस्ता होगा| उन्होंने कहा कि दूसरे मिल्क प्रोडक्ट भी सस्ते होंगे| बाबा रामदेव ने कहा कि दूध और डेयरी के क्षेत्र में भी पतंजलि नया कीर्तिमान बनाएगा| उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली से पतंजलि के कपडे़ भी मार्केट में मिलेंगे|
Drink a glass of #PatanjaliCowMilk everyday with your family. @yogrishiramdev launched it today with taking a sip himself ? pic.twitter.com/aMUr9tsj5z
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) September 13, 2018
बाबा रामदेव ने कहा कि हम शुद्ध देसी गाय का दूध लांच कर रहे हैं| इसकी क़ीमत बेहद कम रखी गई है एक लीटर दूध 40 रू रखी गई है जो कि दूसरे ब्रांड्स के कम है| कल से पूरे देश में सात लाख लीटर के दूध का उत्पादन शुरू कर दिया है| हम ये दूध किसानों से से रहे है और किसानों को पैसा सीधे उनके अकाउंट में ट्रांयफ़र करेंगे| उन्होंने कहा कि पतंजलि सोलर पैनल, पतंजलि दुग्ध अमृत, पतंजलि फ्रोज़न , पतंजलि दिव्य जल का भी लांच किया है| हमारा ये दूध बिल्कुल शुद्ध है , और दूसरे ब्रांड्स से 2 रू सस्ता है, सब भय में हैं|
बाबा रामदेव ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि हम दिवाली में पतंजलि परिधान भी लांच कर रहे हैं जिसमें 3000 से भी ज़्यादा उत्पाद होंगे| जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओं से लेकर, जींस, शादी के कपड़ों से लेकर धोती कुर्ता तक मिलेगा| उन्होंने कहा कि कपड़ों के क्षेत्र में हम विदेशी कंपनियों को टक्कर देंगे| लोगों ने हमें अब तक पतंजलि को करोड़ों लोगों ने साथ दिया| हमने विदेशी कंपनियों को परास्त कर दिया|
और पढे : युवा स्वावलम्बन सम्मलेन में शामिल हुवे योग गुरु बाबा रामदेव