राजस्थान चालो, आई हरियाली तीज ने किया दर्शको को मंत्रमुग्ध

Date:

नागपुर :- सावन का झूला पड्या, रिमझिम बरसे नीर चालो सखियां राजस्थान चालो,आई हरियाली तीज। राजस्थानी संस्कृति को साकार करते कार्यक्रम में दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। वसंत राव देशपांडे सभागृह में प्रगति राजस्थानी महिला मंडल की ओर से ‘बाई जोधा रे सिंझारे’ नाटिका का मंचन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सुशीला मालू तथा विशेष अतिथि सीमा कोठारी द्वारा गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन कर किया गया। ‘केसरिया बालम पधारो म्हारो देश रे’ राजस्थानी गाने से अतिथियों का स्वागत किया गया।

मंडल की अध्यक्ष अनिता भैय्या, सचिव निकिता बागडी ने स्मृतिचिह्न तथा पौधा देकर स्वागत किया। नाटिका की परिकल्पना मधु सारडा की रही। किरण मुंदड़ा तथा कल्पना मोहता द्वारा नाटक को लिखित व निर्देशित किया गया। मंच संचालन वंदना झंवर तथा राधिका मुंदड़ा ने किया। नृत्य रचनाकार मनीषा तामसकर रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल की कोषाध्यक्ष सपना मनियार, प्रचार मंत्री अरुणा पसारी, संयोजक मंजू हुरकट, उषा राठी, सहसंयोजक सुमन सोनी, पद्मा सारडा, सोनल सारडा व अभिलाषा शर्मा का योगदान रहा।

नाटिका में जोधा का किरदार दीपाली मानधना, अकबर का किरदार मनीषा सारडा ने किया। नाटिका में बेटी के पीहर आने की खुशी दिखाई गई है। शादी के बाद पहली तीज पर जब बेटी अपने पीहर आती है, तो सभी सदस्य खुश होते हैं और बेटी की आवभगत करने में लग जाते हैं। बेटी का पीहर आना किसी उत्सव से कम नहीं है। नाटिका में सभी पात्रों ने अपने अभिनय से दर्शकों को जोड़े रखा तथा अभिनय की अमिट छाप छोड़ी।

कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति हेमा बंग, पूजा खंडेलवाल, सरिता काबरा, बीना बंग, शोभा माहेश्वरी, मधु अग्रवाल, सरोज ताम्बी, अर्चना झंवर, लता मनियार, सीमा राठी, उषा झंवर, शुभांगी व्यास, शिवाजी खंडेवलवाल, पूजा अग्रवाल, अंजना पालीवाल, कमकुम भल्ला, भूमिका बूबना, अर्चना गोल्हारे, किरण व्यास, जया तोतला, संध्या मारोठिया, माेनिका भूतड़ा आदि की रही। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज को लोग उपस्थित थे।

और पढे : चंद्रपूरच्या ‘मिशन शक्ती ‘मध्ये आमीर खान सहभागी होणार- सुधीर मुनगंटीवार

Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related