भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 18 अगस्त से इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल का ध्वज वाहक चुना गया है। 20 वर्षीय नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं। नीरज अंडर-20 वर्ल्ड चैंपयनशिप और और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं।
वह अब तक वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। चोपड़ा को इन एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने 2016 के साउथ एशियन गेम्स में 82.33 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। नीरज ने उसी साल अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 86.48 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ा। हालांकि इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद वह 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने से चूक गए।
18 अगस्त से 2 सितंबर तक चलने वाले एशियाई खेल इंडोनेशिया में 36 खेलों के लिए मेडल दिए जाएंगे। मीराबाई चानू की एशियन गेम्स में गैरमौजूदगी भारत के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें इस इवेंट में गोल्ड मेडल का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था।