हारमाॅनी इवेन्ट्स के लाइव टॉक में आनंदजी के गीतों की मधुर पेशकश

Date:

नागपुर : कविवर्य सुरेश भट ऑडिटोरियम, रेशमबाग में मंगलवार को बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जाेड़ी कल्याणजी-आनंदजी के कल्याणजी लाइव टॉक शो में नागपुर के लोगों से रूबरू हुए उन्होंने अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव को बड़े ही रोचक अंदाज में बांटा। हारमाॅनी इवेन्ट्स द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम ‘कल्याणजी-आनंदजी संगीत रजनी’ में  कलाकारों ने कल्याणजी-आनंदजी द्वारा संगीतबद्ध और किशोर, रफी, लता की आवाज से सजे गानों को पेश किया।

कार्यक्रम का आरंभ उपस्थित सभी अतिथियों व आनंजी के हाथों दीप प्रज्वलन से किया गया। पश्चात आनंदजी ने ‘बड़ी दूर से आएं हैं प्यार का तोहफा लाएं हैं...’ गाकर सभी उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। श्वेता शेलगांवकर के संचालन में ‘वाॅइस  ऑफ रफी’ दिल्ली के ज्योतिरामन अय्यर ने ‘अकेले हैं चले आओ..’, ‘ मेरे मितवा…मेरे मीत रे…आजा तुझको…’, परदेसियों से न अखियां मिलाना..’,‘ वादा कर ले साजना…’, ‘यूं ही तुम मुझसे बात करते हो…’, ‘चले थे साथ मिलके..’, सारेगामापा फेम आकांक्षा नगरकर देशमुख ने ‘छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए…’, ‘दिल तो है दिल…’, ‘छोटी सी उमर में लग गया रोग..’, ‘वाॅइस आफ किशोर’, गोवा के चिराग त्रिपाठी ने ‘ओ साथी रे..तेरे बिना भी क्या जीना..’, ‘पल पल दिल के पास…’,‘ हम बोलेगा तो बोलोगे की बोलता है…’,‘ खइके पान बनारस वाला..’, ‘वाॅइस आॅफ मुकेश’ नांदेड़ के राम शेट्टी ने ‘मेरी तमन्नाओं की तस्वीर तुम संवार दो..’, ‘ जो तुमको हो पसंद..’, ‘जिस गली में तेरा घर न हो…’, ‘किसी राह पे किसी मोड़ पर…’,‘ क्या खूब लगती हो…’, ‘चांद सी महबूबा हो मेरी..’, सुचेता पद्मवार ने ‘और इस दिल में क्या रखा है..’,‘ ओ मेरे राजा..वादा तो निभाया’, अनुष्का काले ने ‘हर किसी को नहीं मिलता..’, आप जैसा कोई मेरी…’, ‘ लैला ओ लैला…’, राजेश दुरुगकर ने ‘कसमें, वादे, प्यार, वफा सब…’, ‘ यारी है ईमान मेरा…’, चिराग व अनुष्का ने मिलकर ‘सलाम-ए- इश्क मेरी जान..’ संजय पोटदुखे ने ‘मोरे घर आए सजनवा..’, जैसे गीतों को गाकर समां बांध दिया।

कार्यक्रम के अंत में पद्मश्री आनंदजी ने ‘जिंदगी का सफर…’ सभी कलाकारों के साथ गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। इस बीच उन्होंने इन गीतों के निर्माण के दौरान की कहानी को साझा किया। कार्यक्रम केी संकल्पना राजेश समर्थ की थी। गीतों के साथ की-बोर्ड पर महेंद्र ढोले, वायलिन पर अमर शेंडे, गिटार पर ऋग्वेद पांडे, तबले पर अशोक तोकलवार, ताल वाद्य पर उज्वला गोकर्ण, ढोलक पर अनिकेत दहेकर, आॅक्टोपैड पर नंदू गोहणे, तुंबा कांगो पर राजेश धामणकर, ड्रम पर अशोक ठवरे ने संगत दी। लाइट पर माइकल, वीडियो पर मनोज पिटड़ी व स्टेज पर राजेश अमीन ने सहयोग किया।

और पढे : रियल लाइफ के हीरों से मिले रील लाइफ के हीरो

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Top 10 best summer visiting place in India

India has the top summer vacation places to be...

Celebrate Mahavir Jayanti 2025: A Tribute to the Spiritual Guide of Jainism

Who was Lord Mahavir? Mahavir Jayanti is celebrated as the...

Ram Navami 2025: The Significance, Rituals, and Celebrations of Lord Rama’s Birth

 Ram Navmi 2025 Significance: Ram Navmi marks the birth anniversary...

Eid al-Fitr 2025: Celebrating the Festival of Joy and Gratitude

Eid al-Fitr, or "Festival of Breaking the Fast," is...