नागपूर : ग्लोबल नागपुर में आयोजित मिस फेब नागपुर 2018 का ताज एश्वर्या गांवडे ने जीता। फर्स्ट रनर अप स्नेहा दूंभारे और सेंकेंड रनर अप अलवीना शेख बनीं। मिसेज कैटेगरी में विनर प्रियंका जाधव रही। फर्स्ट रनर अप प्रियंका राठोड और सेंकेंड रनर अप के जिए सोनाली अरोरा व अपेक्षा कटारे रहीं।
विजेताओं को मिस फेब इंडिया -2018 में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी और वे मुंबई, पुणे, सूरत और अहमदाबाद के प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगी। इवेंट को क्यूनॉक्स की ओर सिटी के टैंलेंट को पहचान और मंच देने के लिए आयोजित किया गया था।
ज्युरी के सदस्यों में निर्माता क्रांति शानबाग, ब्राइट मीडिया के सीईओ रोशन ओसवाल, नागपुर की सौंदर्य विशेषज्ञ डॉ ऋचा जैन, संजय तिवारी, मिसेस इंडिया क्यूओएस मिसेस प्रीति अग्रवाल, मॉडल अर्चना चंदेले, मिसेस यूनिवर्स लवली शिल्पा अग्रवाल शामिल थीं।
पहले राउंड में प्रतिभागियों ने अपना परिचय दिया। दूसरे राउंड में रैम्पवॉक किया और तीसरे और आखिरी राउंड में क्वेश्चन आंसर सेशन में बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया। इवेंट में तीन ग्रुप्स मिस फेब, मिसेस फेब और मिस्टर फेब थे। तीनों ग्रुप्स में कुल 3000 इंट्रियां आई थी। पहले चरण में चुने गए प्रतिभागियों की को 10 दिन तक ग्रूमिंग की गई थीं। इवेंट आर्गनाइजर वैशाली वर्मा ने कहा कि नागपुर के युवा दिल्ली और मुंबई की बराबरी कर रहे हैं और इसका श्रेय इन युवाओं के माता-पिता को जाता है।