नागपुर : नागपुर रेलवे स्टेशन का महिला प्रतिक्षालय नई सुविधाओं के साथ जल्द ही शुरू होने वाला है। संभवत: इसी सप्ताह महाप्रबंधक इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इसके बाद महिला यात्रियों को एसी प्रतिक्षालय का लाभमिल सकता है। अब तक यह प्रतिक्षालय नॉन एसी था। नागपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर यात्रियों केलिए प्रतिक्षालय बनाया गया है। यहां महिला प्रतिक्षालय भी है। लेकिन गत एक माह से इसे बंद रखा गया है। जिससेमहिला यात्रियों को परेशानी भी हो रही है। लेकिन रेलवे ने इसे विकास कार्य के चलते बंद किया है। हालांकि अब तकइसका विकास कार्य पूरा हो गया है। इसी सप्ताह के आखिर तक इसे शुरू किया जानेवाला है। इस बार महिलाओं केलिए यह प्रतिक्षालय अधिक सुविधाओं के साथ शुरू होगा। संभवत मध्य रेलवे के महाप्रबंधक इसका उद्घाटन करेंगे।
और पढिये : हीटवेव से राहत के लिए सेटरडे क्लब ने बांटा आम पना