नागपुर :- पूरे राफेल डील की कीमत 19000 करोड थी जो की मोदी सरकार ने बढ़ाकर 60 हजार करोड कर दी । जिसमे 41000 करोड का फायदा निजी कंपनी को दिया गया। मोदी सरकार पर आरोप करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि राफेल डील देश का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि मोदी चौकीदार ना होकर भागीदार बन गए हैं।
मोदी सरकार ने रिलायंस कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए राफेल डील की कीमत में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी की है। हम सरकार से संसद के अंदर और बाहर जवाब मांग रहे हैं। सरकार जवाब देने की बजाय इससे दूर भाग रही है।
रविवार को शहर में प्रेस क्लब में आयोजित मीड द प्रेस में उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती। विपक्ष ने पूरे मामले की जेपीसी संयुक्त संसदीय समिति से जांच करने की मांग की लेकिन सरकार ने इसका भी जवाब नहीं दिया। राफेल डील में देश की सुरक्षा के साथ समझौता हुआ है।
19000 करोड की जगह 60 1000 करोड़ दोस्त की कंपनी को दिए यह देश की जनता का पैसा है उन्होंने कहा कि सरकार गोपनीयता के नाम पर देश से सच्चाई छुपाने का काम कर रही है सरकार अगर जवाब दे तो इसमें किसी तरह की गोपनीयता का भ्रम नहीं होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस जाकर राफेल डील निजी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देने की घोषणा करते हैं, जबकि यूरोफाइटर टाइ फो कंपनी BF HD प्राइस कम करने को तैयार थी सरकार ने जो घोटाला किया है वह जनता के सामने आना चाहिए और कांग्रेस इसकी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने रिलायंस रामदेव बाबा कंपनी को नागपुर में जगह दी है इसमें महाराष्ट्र सरकार की भी भूमिका है। जिस तरह केंद्र सरकार ने घोटाला किया उसी तरह नागपुर में जमीन देकर महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार भी इस में भागीदार की भूमिका में है। उन्होंने बताया कि जेपीसी से पूरे मामले की जांच होनी चाहिए नहीं तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
उन्होंने बोफोर्स तोप की जानकारी देते हुए बताया कि कारगिल युद्ध बोफोर्स तोप के भरोसे ही जीता गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई भी खुद इस बात को मान चुके थे और उन्होंने इस बात को जाहिर भी किया था। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा उसके बारे में देश को गलत जानकारी दी जबकि वह फोर्स तो पर कारगिल युद्ध जीतने में काम आए और उसमें किसी तरह का बोफोर्स तोप के सौदे में किसी तरह का घोटाला नहीं हुआ था उन्होंने कहा कि राफेल डील सबसे बड़ा घोटाला है और राफेल डील में क्या-क्या बातें हुई और 14 कितने करोड़ का है इस बारे में सरकार ने पीएसी व सीएजी को भी जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अभी तक जो जानकारी आई है, उसके अनुसार राफेल डील में रिलायंस कंपनी को 1 लाख 41000 करोड का फायदा पहुंचाने की बात सामने आ रही है 41,000 करो तो कंपनी को केवल दाम बढ़ाने से ही मिल गए और सरकार ने इसी कंपनी को एक लाख करोड़ में मेंटेनेंस का ठेका भी दे दिया है। सरकार खुलासा करे कि निजी कंपनी को कितने करोड़ का फायदा पहुंचाया गया है। उन्होंने पीएम मोदी को जुमला किंग कहा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि यह सरकार बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता मिलते ही सारे वादे जुमले साबित हो गए। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को भी नागपुर का जुमला किंग होने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि यह सरकार रोजगार देने में विफल साबित हुई है।
और पढे : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व की मध्यरात्रि को देश में होंगे ये 5 बदलाव