नागपुर :- अपने दमदार और संजीदा अभिनय से सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करनेवाली भारतीय सिनेमा की ‘ट्रेजडी क्वीन’ मीना कुमारी के 85 वें जन्मदिन पर आज गूगल ने शानदार डूडल के जरिये उन्हें अनोखी श्रद्धांजलि दी। गूगल डूडल में भी मीना कुमारी अपने खूबसूरत चेहरे लेकिन चिर-परिचित उदास भाव-भंगिमा में नजर अा रही हैं। वह लाल साड़ी में हैं जिसका आंचल आसमान में टिमटिमाते सितारों के बीच लहरा रहा है।
करीबन तीन दशकों तक बॉलीवुड पर राज करने वाली मीना कुमारी का जन्म मुंबई में 1 अगस्त, 1932 को हुआ था। उनका असली नाम महजबीं बानो था। मीना के पिता अली बख्श पारसी रंगमंच के कलाकार थे और उनकी मां थियेटर कलाकार थीं। दो बेटियों के बाद पैदा हुई मीना कुमारी को उनके पिता पैदा होते ही अनाथालय छोड़ आये थे क्याेंकि वह अपनी तीसरी संतान के तौर पर बेटा चाहते थे लेकिन बाद में उनकी पत्नी के आंसुओं ने बच्ची को अनाथालय से घर लाने के लिये मजबूर कर दिया।
Did you know Meena Kumari was also a talented Urdu poet, who wrote under the pseudonym Naaz?
Here’s remembering the legend of Indian cinema, on her birth anniversary. #GoogleDoodle https://t.co/UdSBdNT2ci pic.twitter.com/WnGwrKvtU9— Google India (@GoogleIndia) August 1, 2018
अपनी खूबसूरती ने सभी को अपना कायल बनाने वाली मीना कुमारी का बचपन बहुत ही तंगहाली में गुजरा था। उन्होंने जीवन में वास्तविक दर्द झेले थे इसलिए उनकी फिल्मों में कोई भी दुख का दृश्य उनके अभिनय से जीवंत हो उठता था। मीना कुमारी ने जिन फिल्मों में अभिनय किया, उनमें से ज्यादातर में उनका चरित्र दुखी महिला का होता था और उस चरित्र में वह अपने जीवंत अभिनय से जान फूंक देती थीं।