आयकर रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 अगस्त तक बढ़ी

Date:

सरकार ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा एक महीने बढ़ाकर 31 अगस्त, 2018 कर दी है। वित्त मंत्रालय का कार्यभार देख रहे पियूष गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए करदाताओं से बढ़ी हुई मियाद के अंदर रिटर्न फाइल करने का आग्रह किया। वित्त मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘इनकम टैक्स (रिटर्न) जमा कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त 2018 कर दी गई है। मैं करदाता से तय तारीख तक इनकम टैक्स (रिटर्न) जमा करने, कानून का पालन करनेवाले नागरिक के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा करने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आग्रह करता हूं।’

इससे पहले वित्त मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए रिटर्न फाइलिंग की डेट बढ़ाने की सूचना दी थी। इसमें कहा गया,’मामले पर विचार करते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) ने उद्धरित श्रेणी के करदाताओं (said categories of taxpayers) के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने की नियत तिथी 31 जुलाई 2018 से बढ़ाकर 31 अगस्त 2018 कर दी।’

ध्यान रहे कि पिछले साल तक देर से रिटर्न फाइल करने पर कोई जुर्माना नहीं लगता था, लेकिन इस वर्ष से जुर्माने का प्रावधान कर दिया गया है। हालांकि, यह प्रावधान आकलन वर्ष (असेसमेंट इयर) 2018-19 से ही लागू होगा। अब जब रिटर्न फाइल करने की मियाद बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है तो 1 सितंबर से रिटर्न फाइल करनेवालों पर ही जुर्माना लगाया जाएगा। 31 जुलाई की पहले की मियाद के मुताबिक 1 अगस्त से जुर्माना लागू हो जाता, लेकिन 31 अगस्त तक रिटर्न फाइल करने की छूट मिलने के बाद अब जुर्माना लगाने की शुरुआत भी एक महीने बाद यानी 1 सितंबर 2018 से होगी।

और पढे : नागपूर महानगरपालिका व आयसीएलईआय-एसए मध्ये सामंजस्य करार

Abhijit
Abhijit
I do marketing and I have 3 passions: People, Travel and Social Media. I try to make articles more practical, full of great advice, inspiring ideas. I'm likely geeking out over, films, technology, sports, politics.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

SMHRC Opens Doors to Specialized Outborn Neonatal Care for Newborns in Need

SMHRC Launches Dedicated Outborn NICU Offering 24/7 Specialized Care...

New Announcement by Meta: Changing WhatsApp Business Pricing

Meta has officially announced significant updates to WhatsApp Business...

Pioneering Global Excellence: DMIHER’S Maiden Performance in Times Higher Education (THE) World University Rankings 2025

"DMIHER Achieves Global Milestone: Debut Performance in Times Higher...