New Delhi: कोरोना (coronavirus) के कहर से खेल की दुनिया से लेकर फिल्में तक सभी प्रभावित हैं. हॉलीवुड और बॉलीवुड (Hollywood and Bollywood) की कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई हैं. जानिए कोरोना के चलते कौन कौन सी बड़ी फिल्में प्रभावित हुई हैं
अप्रैल में रिलीज होने वाली बॉन्ड सीरीज की फिल्म नो टाइम टू डाइ की डेट को नवंबर के लिए टाल दिया गया है.
फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की नौवीं फिल्म 22 मई को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी. जो अब अप्रैल 2021 में रिलीज होगी.
निर्देशक निकी कैरो की फिल्म मुलान की रिलीज डेट 27 मार्च थी. जो कोरोना को देखते हुए स्थगित कर दी गई है.
3 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म द न्यू म्युटेंट्स को भी टाल दिया गया है. अभी तक इसकी नई तारीख नहीं तय की गई है.
17 अप्रैल को पूरी दुनिया में रिलीज होने वाली फिल्म एंटलर्स भी कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते स्थगित कर दी गई है.
रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होनी थी. लेकिन उसको भी आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है.
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकादमी यानि आइफा अवॉर्ड भी मार्च के अंत में होने थे. लेकिन हालातों को देखते हुए उन्हें भी टाल दिया गया है.
अमेरिका और कनाडा में सलमान खान का अप क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान नाम से एक इवेंट होना था. जो कोरोनावायरस के चलते स्थगित कर दिया गया है.
निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होने वाली थी. जो अब 15 जनवरी 2021 में रिलीज में होगी. इस फिल्म में विकी कौशल हैं.
Also Read- Akshay performed the act of jumping on a helicopter without any harness, reveals Rohit