नागपुर : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र द्वारा विगत वर्षों में आयोजित विविध कार्यशालाओं में निर्मित चित्रकृतियों की प्रदर्शनी एवं बिक्री का सोमवार, 22 अप्रैल को केन्द्र के निदेशक डॉ. दीपक खिरवडकर के हस्ते दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उप-निदेशक मोहन पारखी, कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुलकर्णी, गोपाल बेतावार, प्रेमस्वरूप तिवारी, श्रीकांत देसाई, गणेश थोरात उपस्थित थे। प्रदर्शनी 2 मई तक केंद्र परिसर के नीलकमल सभागृह में आयोजित की गई है। प्रदर्शनी दोपहर 12 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी। प्रदर्शनी में समकालीन, पारंपरिक, लोक तथा आदिवासी चित्र शैलियों की आकर्षक चित्रकृतियों का समावेश है। विविध कला शैलियों की पहचान कला रसिकों को हो, इस उद्देश्य से इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी में संपूर्ण भारत वर्ष की विविध कला शैलियों की चित्रकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी को कलाप्रेमियों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
एससीजेडसी में विविध कला शैलियों की चित्रकृतियां प्रदर्शित
Date: