नागपुर : मुझे विश्वास है कि आप सभी अपने सपनों को साकार कर बड़े बदलाव लाएंगे। केवल मनुष्यों को ही सोच-विचार, सपने देखना और उन्हें साकार करने का गुण प्राप्त है। आपका व्यवहार आपके परिणाम को आकार देता है। इन दोनों मंे सामंजस्य होना आवश्यक है। एक मनुष्य का मस्तिष्क एक मिनट में दर्जनों विचारों का जन्म देता है, लेकिन इसमें से ज्यादातर विचार नकारात्मक होते हैं। यह आत्मविश्वास और असुरक्षा के कारण होता है। सफलता हमेशा काबिलियत पर निर्भर करती है, जिससे नकारात्मक विचार भी समाप्त हो जाते हैं। यह बात मुख्य अतिथि फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए दीक्षांत समारोह में कही। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का तीसरा दीक्षांत समारोह सोमवार को चिटणविस सेंटर में आयोजित किया गया।
भावना और जुनून में संतुलन जरूरी
कार्यक्रम के अतिथि सी. पी. गुर्नानी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको आपकी भावना और जुनून के बीच संतुलन बनाना आवश्यक है। यदि सचिन तेंडुलकर अपनी भावना और इगो को पैशन से जोड़ देते, तो वह आज इतने सफल क्रिकेटर और कप्तान नहीं होते। भारत अवसरों की भूमि है। भारत एक विकासशील देश है और आगे जा कर विद्यार्थियों के लिए और भी नए आयाम आएंगे। हम अपने नागपुर को देश में ही नहीं, पूरे विश्व में सबसे बेहतर बनाएंगे।
जल्द ही तैयार होगा आईआईएम कैंपस
आईआईएम का अगला बैच 130 विद्यार्थियों का है। आईआईएम वीएनआईटी परिसर में संचालित किया जा रहा है। जल्द ही नागपुर में आईआईएम का कैंपस होगा, जिसका भूमिपूजन हो चुका है। अभी विद्यार्थियों को वीएनआईटी के होस्टल में सुविधा दी गई है, साथ ही सरकारी छात्रावास का भी नवीनीकरण कार्य जारी है, जिससे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें वहां पर सुविधा दी जाएगी।