नागपुर : शहर पुलिस की अपराध शाखा द्वारा 19 वर्षीय चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया गया| आरोपी का नाम यशोधरानगर निवासी अब्दुल शोएब शेख साजिद शेख बताया गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 दिन पहले दोपहर करीब फिर्यादी महिला सड़क पर पैदल चलते समय मोबाइल पर अपनी एक दोस्त से बात कर रही थी| इस दौरान अब्दुल अपनी बाइक से पहुंचा और उसने महिला के गले से चेन छीनकर भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला के कड़े प्रतिकार के चलते सफल नहीं हो सका| हालांकि अब्दुल ने बहुत कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका और वहां से भाग गया| ऐसे में पीड़िता ने यशोधरानगर थाने में जबरन चोरी समेत विनयभंग का मामला भी दर्ज कराया|
मामला दर्ज होते ही थाना पुलिस और अपराध शाखा काम पर लग गई| सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान की गई और फिर अपने सूत्रों की मदद से क्राइम ब्रांच ने अब्दुल को अरेस्ट कर लिया| उसके पास से अपराध के समय उपयोग की गई 50,000 रुपये कीमत वाली बाइक (एमएच 49/एवाई- 2216) बरामद की गई| उक्त कार्रवाई डीसीपी नीलेश भरणे के मार्गदर्शन में एपीआई प्रमोद घोंगे, अनिल मेश्राम, संजय मिश्रा, राजेश यादव, मंगेश लांडे, अजय बघेल, दिनेश चाफलेकर, रवि शाहू, नामदेव टेकाम, सुनील ठवकर, अनिल बावने, नरेन्द्र ठाकुर, उत्कर्ष राऊत आदि द्वारा पूरी की गई|
और पढे : बार मैनेजर पर तलवार से जानलेवा हमला