नागपूर: होली के अवसर पर जागनाथ रोड की ओर से सभी सदस्यों के लिए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम बुधवार 20 मार्च को द रेंज में दोपहर 2 बजे है। सभी सदस्य स्टाफ समेत कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
संगठन की टीम ने सभी सदस्यों को होली का पूरा आनंद लेने की अपील करते हुए कहा है कि इसके पहले आयोजित घूमने, दीपावली मिलन, क्रिकेट अन्य कार्यक्रमों की तरह होली मिलन भी अत्यंत आनंददायक होगा। कार्यक्रम में ढोल, डीजे व अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। सभी सदस्य गुलाल से तिलक होली खेलेंगे।