नागपुर : मतिमंद बच्चों ने जैसे ही रैम्प वॉक किया, पूरा हॉल उनकी हौसला अफजाई के लिए तालियों से गूंज उठा। समरूपण (शिक्षा से समानता की ओर) “टैलेंट हंट पारितोषिक वितरण” कार्यक्रम डॉ. प्रतिभा अश्विन मुदगल की अध्यक्षता में हाई लैंड ग्लोरी सेलिब्रेशन एंड इवेंट्स हॉल में सम्पन्न हुआ।
प्रमुख अतिथि विजय सिंह परदेशी थे। समरूपण एवं एस. वी. के शिक्षण संस्था ने जागतिक महिला दिवस कार्यक्रम मनाया। संस्था के मतिमंद बच्चों ने फैशन शो, श्री किसन मूक बधिर निवासी शाला बच्चों ने ‘सेव वाटर‘ नाटिका तथा स्नेह आंगन मातृ सेवा संघ अपंग शाला के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायत्री वात्सल्या ने मतिमंद बच्चों की माताओं की तपस्या को सलाम करते हुए उन्हें पारितोषिक देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
और पढे : ‘रागा टू रॉक’ के गायकों ने रिझाया -शानदार रही गीत-संगीत का सफर