राज बब्बर ने वाकी दरगाह में चढ़ाई चादर

Date:

नागपुर : जिले के वाकी में ताजुद्दीन बाबा का सालाना उर्स जारी है। कांग्रेस नेता राज बब्बर ने वाकी उर्स में पहुंचकर ताजुद्दीन बाबा की दरगाह में चादर चढाकर अमन की दुआ की। उनके साथ कांग्रेस के शकुर नागाणी थे। श्री बाबा ताजुद्दीन दरगाह कमेटी के अध्यक्ष प्रभाकर डहाके ने ट्रस्ट की आेर से उनका स्वागत किया।

राज बब्बर हर साल उर्स में यहां आकर चादर चढ़ाते है। इस मौके पर ट्रस्ट के ज्ञानेश्वर डहाके, एड. मिलिंद केदार, समाजसेवी गोपाल यादव, सनी यादव उपस्थित थे।

और पढे: अजनी येथील मल्टी मोडल स्टेशनच्या पहिल्या चरणाचे भूमीपूजन संपन्न

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related