नागपूर : अमिताभ बच्चन को नागपुर की बाल कार्टूनिस्ट शचि सुनील आमरकर के बनाए कार्टून काफी पसंद आए। उन्होंने शचि का भविष्य का कलाकार बताते हुए उसकी प्रशंसा की।
हाल ही में विदर्भ कार्टून एसोसिएशन द्वारा सेंट जाॅन हाईस्कूल में अमिताभ बच्चन पर आधारित कार्टून और कैरीकेचर की प्रदर्शनी में शचि अपने बनाए कार्टून के साथ पहुंची थी। सोशल एक्टिव प्रोग्रेस कमिटी नागपुर के प्रमुख रघुवीर देवगडे ने शचि का परिचय बिग बी से कराया।
शचि टाटा पारसी स्कूल में कक्षा छठीं की छात्रा है। प्रदर्शनी में देश विदेश के 50 कार्टूनिस्टों की 150 से ज्यादा कार्टून और केरिकेचर प्रदर्शित की गई। अमिताभ ने इस प्रदर्शनी को काफी उत्सुकता के साथ देखा और कलाकारों का हौसला भी बढ़ाया। खासकर नन्ही कलाकार का।