नागपुर : नागपुर श्री बीकानेरी माहेश्वरी पंचायत द्वारा 21 से 26 दिसंबर तक दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में राजस्थान महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी गिरीश गांधी ने पत्रकार वार्ता में दी, जिसमें उन्हाेंने कहा कि महोत्सव में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के 105 कलाकार उदयपुर से आ रहे हैं, जो नृत्य, गायन और वादन की प्रस्तुति देंगे।
इन प्रस्तुतियों में कठपुतली प्रदर्शन, कलाबेलिया, मयूर,चरी घूमर नृत्य, गैर, चकरी, तेराताल आदि नृत्यों की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार लोकसंगीत, चंग, भपंग वादन भी होगा। पंचायत की युवा समिति के अध्यक्ष शिरीश मूधंड़ा ने बताया कि महोत्सव में आर्ट एंड क्रॉफ्ट, मेटल वर्क, ब्ल्यू पोटरीज, जिंग ऑक्साइड, ज्वेलरी, पेंटिंग, वुडन खिलौने के अतिरिक्त राजस्थानी पकवानों का आनंद लिया जा सकेगा। इसके लिए राजस्थान से विशेष व्यंजनकार बुलाए गए हैं। महोत्सव का उद्घाटन 21 दिसंबर को शाम 5 बजे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस करेंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे, अध्यक्षता चंद्रशेखर बावनकुले करेंगे। विशेष अतिथि अजय संचेती, अामदार सुधाकर देशमुख, सत्यनारायण नुवाल, दीपक खिरवड़कर तथा श्यामसुंदर सोनी होंगे। पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक प्रतीक बागड़ी, प्रकल्प सचिव राज चांडक, उपाध्यक्ष सुधीर बाहेती उपस्थित थे।
और पडे : हारमाॅनी इवेन्ट्स के लाइव टॉक में आनंदजी के गीतों की मधुर पेशकश