दिनदहाडे नागपुर पुलिस कॉन्स्टेबल को मारा चाकु

Date:

नागपुर: बीती रात यवतमाल में पुलिस हवलदार की हत्या और दो पुलिस कर्मी ओ पर हमला की वारदात को लेकर समुचे महाराष्ट्र पुलिस विभाग में हड़कम मच गया है। इतने बड़ी वारदात से दिन भर यह मामला गर्माया ही था की दि.२६ नवम्बर को दिन दहाड़े सुबह नागपुर के जरीपटका पुलिस थाना के एक पुलिस कॉन्स्टेबल को किसी ने चाकु मार दिया ।

नागपुर शहर में अपराधियों के दिन में दिन हौसले बुलंद होते जा रहे है। छोटी सी बात को लेकर हत्या , हत्या का प्रयास की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। नागपुर पुलिस अपरधियों पर अंकुश लगाने की बात तो करती रहती है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है।

दिनदहाडे नागपुर के जरीपटका थाने के पुलिस कॉन्स्टेबल को चाकु मारने की खबर आग के तरह नागपुर पुलिस विभाग फ़ैल गई। मामले की सच्चाई जानने में जुटे तब पता चला की जरीपटका के पुलिस कॉन्स्टेबल पदमाकर ऊके यह २६ नवंबर अपने रिस्तेदार के बेटे को परीक्षा केंद्र में छोड़ने जा रहे थे। गाडी में पेट्रोल कम होने के वजह से वह मार्टिन नगर के पेट्रोल पपं में पेट्रोल भरने के लाईन में खड़े थे। तभी पीछे से आकर दो युवक ने बिच में ही गाडी घुसाड दी तभी कुछ लाइन में लगे लोग चिल्लाने लगे और पुलिस सिपाही पद्माकर ऊके ने भी उन युवक का डाटा। तब वह युवक बोलने लगा की तु मुझे पहचानता नहीं क्या ? इस बात को लेकर पुलिस सिपाही और अज्ञात दो युवक से मारपीट शुरू हो गई।

दोनों युवक पुलिस सिपाही पर भारी पड़े। इतने में एक युवक ने फोन लगाकर अपने तीसरे साथीदार को बुला लिया। तीसरा युवक आते ही उसने पुलिस कॉन्स्टेबल पर घातक हथियार से वार कर दिया।  तीनो लोग पुलिस सिपाही को मारने लगे तभी वहा कुछ लोग जमा होने लगे तो तीनो अपराधी किसम के युवक भाग गए। पुलिस सिपाही कुछ समज पाता तो उसके हातो से खून की धार बहने लगी। उसने हात का इलाज कर वह जरीपटका थाने जाकर तीन अज्ञात हमलावर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

जरीपटका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जरीपटका के थानेदार पराग पोटे से बात की तो उन्होंन्हे बताया की पुलिस कॉन्स्टेबल यह साप्ताहिक छुट्टी पर था। और पुलिस के ड्रेस पर नहीं था। यदि पुलिस के ड्रेस पर रहता तो यह हमला नहीं हुवा रहता। और पुलिस सिपाही ने भी उन हमलावरों को नहीं बताया की वह पुलिस है खैर गौरतलब यह है की इतनी बड़ी वारदात हुई पुलिस सिपाही पर हमला हुवा लेकिन 9 घंटे बित जाने पर भी पुलिस ने अब तक उन अज्ञात हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया।

Read Also : 27-yr-old Woman forced to drink liquor, raped in Hingna

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Why IT companies in Pune Hinjewadi Continues to Attract IT Companies?

Hinjewadi is the western district of Pune which has...

New IT Companies in Pune Hinjewadi: Pune’s Growing Tech Hub

Hinjewadi is the western district of Pune which has...

Happy Children’s Day 2024: Celebrate the Future, Honor the Present

  Happy Children's Day 2024: Celebrate the Future, Honor the...

India’s largest Multinational IT companies growing in 2025

There are List of Top 10 MNC's in India...