नागपूर : भारत कि आजादी में जीन परिवारों ने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया और देश को आजादी दिलाने के लिये गोलिया खाकर फांसी के फ़ंदे पर लटक कर व कालापानी कि सजा पाकर शहीद हुए ऐसे अनेक क्रांतिवीरों में जलियाँवाला बाग का नरसंहार देश के इतिहास का सबसेबडा शहीदी स्मरण है।
देश कि आजादी को सही मायनो में बच्चो के बीच व आज कि पिढी के बीच रखकर देश सेवा का उन्मे कायम रखने के लिये आनेवाली तारीख २४ नव्हम्बर को नागपूर में शाहू गार्डन हायस्कुल व ज्युनिअर कॉलेज द्वारा यह आयोजन किया जा राहा है । साथ हि शहिद राजेश शाहू स्मारक समिती, आजाद भारत संगठन व राष्ट्रहित संगठन सहयोगी रहेंगे । कार्यक्रम जलियाँवाला बाग कांड को १०० पुरे होणे के लिये समर्पित है । कार्यक्रम शाहू गार्डन स्कुल के सामने स्थित बाकडे सभागृह मानेवाडा रोड में होगा ।
इस कार्यक्रम में प्रमुखता से जिन्होने देश कि आजादी कि लडाई कि सुरवात कि वे शहीद मंगल पांडे परिवार के पिढी के श्री रघूनाथ पांडे दिल्ली से आ रहे है । उसी तरह शहीद विष्णू गणेश पिंगळे के परिवार से श्री रवींद्र पिंगळे पुना से आ रहे है उनसे स्कुलो के बच्चो व अन्य लोगो को प्रत्यक्ष मिलणे का मौका मिलेगा ।
कार्यक्रम में पप्रमुखता से स्वतंत्रता संग्राम ‘सेनानी सर्वोदय आश्रम गांधी’ विचार श्री लीलाताई चितळे उपस्थित रहेगीं कार्यक्रम कि अध्यक्षता प्रसिद्द समाजसेवी चार्टड अकाउंटंट व व्यापारी, उदोयजक समुदाय कि प्रमुख राष्ट्रीय संस्था कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी . भरतीया करेंगे साथ हि कार्यक्रम में प्रमुखता से अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाजसेवी तथा शैक्षणिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्रीडा क्षेत्र से जुडे अनेक गण मान्य उपस्थित रहेंगे ।