नागपुर : उत्तर भारत में बड़े उत्साह से मनाए जाने वाले छठ पर्व की संपूर्ण व्यवस्था गत ४ वर्षों से नागपुर महानगर पालिका द्वारा की जा रही है शहर के आंबाझरी तलाव, फुटारा तलाव , गोरेवाड़ा इन सभी स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से बेरीकेडिंग, संपूर्ण परिसर में विद्युत वितरण प्रकाश व्यवस्था, सार्वजनिक सूचना हेतु ध्वनि क्षेपक (साउंड सिस्टम), स्वागत कक्ष एवं श्रृद्धालुओं की पूजन व्यवस्था हेतु सुरक्षित घाटो का असथायी निर्माण अनेक व्यवस्था की गई है|
मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के कारण आंबाझरी परिसर में प्रवेश के स्थान पर जो व्यवधान था उसका निराकरण मेट्रो रेल के सहयोग से संपन्न हुआ| परिसर की वाहतुक व्यवस्था का संचालन एवं नियंत्रण वास्तुकला पुलिस द्वारा किया जाएगा| उल्लेखनीय है कि इस पर्व के व्यवस्थापन हेतु करीब १० लाख रुपए की निधि का नियोजन करती है । किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इस दृष्टि से अग्निशमन विभाग की डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम संपूर्ण व्यवस्था के साथ उपस्थित रहेंगी| मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र एवं आपातकालीन स्थिति हेतु एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है|
६ नवंबर को माननीय महापौर नंदाताई जिचकर, पूर्व सत्तापक्ष नेताश्री दयाशंकर तिवारी, जोन सभापति श्री प्रमोद करोती, नगरसेविका सौ.रुपा राय की उपस्थिति में संपन्न हुआ एवं प्रशासन ने युद्ध स्तर पर सारी व्यवस्था को समय सीमा के भीतर पूरा किया ।
वरिष्ठ नगर सेवक श्री दयाशंकर तिवारी के नेतृत्व में, नगर सेविका सौ.रूपा राय, अतिरिक्त उपायुक्त श्री मोरोणे के नेतृत्व में व्यवस्था का संचालन किया जा रहा है | छठ माता के पूजन विधि एवं सूर्य नारायण को अर्घ्य देते समय छठ व्रतियों के सवागतार्थ माननीय महापौर नंदाताई जिचकर, उपमहापौर श्री दीपराज पारडीकर, स्थायिसमिती अध्यक्ष श्री विरेन्द्र कुकरेजा , सत्तापक्ष नेता श्री संदीप जोशी,विपक्षनेताश्री तानाजी वनवे उपस्थित रहेंगे |
और पढे : नागपूर महापालिकेला लवकरच मिळणार पूर्णवेळ आयुक्त : मुख्यमंत्री