Karva Chauth: आयुष्मान ने रखा अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ व्रत

Date:

नई दिल्ली: एक्टर आयुष्मान खुराना ने परम्परा को तोड़ते हुए अपनी पत्नी के लिए करवाचौथ का व्रत रखा गौरतलब है कि ताहिरा स्तन कैंसर की बीमारी से जूझ रही है और उनकी सेहत को देखते हुए आयुष्मान ने करवाचौथ का व्रत रखा है |
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ” इस बार वह (ताहिरा) व्रत नहीं कर सकती पर मैं कर
सकता हूँ उसकी बेहतर सेहत और लम्बी आयु के लिए और आयुष्मान ने अपने हाथ में मेहंदी से ‘T’भी लिखवाया |

२२ सितम्बर को ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी सांझा करते हुए अपने फैन्स को बताया कि उनके शरीर
में स्तन कैंसर के शुरुवाती लक्षण पाए गए है | हालांकि यह कैंसर के शुरुवाती लक्षण है |

हालांकि करवाचौथ का व्रत रखने की दौड़ में वे अकेले नहीं है बल्कि उनका साथ अभिषेक बच्चन ने भी अपनी पत्नी
ऐश्वर्या के लिए भी यह व्रत रखा | अभिषेक ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी और दुसरे पुरुषों को
प्रोत्साहित करते हुए संदेश दिया |

आयुष्मान की हाल ही में रिलीज़ फिल्म ‘ बधाई हो ‘ ने बड़े पर्दे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है | फिल्म की कमाई में जल्द
ही ७० करोड़ का आकड़ा छुने वाली है | फिल्म ने यह कमाई सिर्फ एक हफ्ते में की है |

– By Apurva Nayak

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related