नागपुर : इमामे अहले सुन्नत मुज़द्दिदे दीनो मिल्लत आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान बरेलवी अलेहिर्रहमा के १०० वे सालाना उर्स के मौक़े पर नागपुर शहर के मुस्लिम समाज के अनुयायियों द्वारा के. डी. के कॉलेज रोड , सेंट ज़ेविअर्स स्कूल के समीप , टी पॉइंट स्थित प्रांगण में तीन दिवसीय भव्य अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक सुन्नी इज्तिमा का आयोजन दिनांक २६, २७ व २८ अक्टूबर,२६ अक्टूबर को विशेष रूप से महिलाओं के लिए धार्मिक सम्मेलन रखा गया है तथा २७ और २८ को तमाम मुस्लिम बंधुओ के लिए रखा गया है l
इस आयोजन में देश विदेश से लगभग १५० से ज्यादा महान इस्लामिक विद्वानों जिसमें फ़ज़ीलतुश्शेख़ हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती सैय्यद अहमद मम्दुह साहब किबला, अलमुवक्कर, दारुल इफ्ता (मिस्त्र) , फ़ज़ीलतुश्शेख हज़रत अल्लामा मौलाना शेख नुरुलऐन क़ादरी (तंज़ानिया) , हज़रत अल्लामा मौलाना क़मरुजज़मा आज़मी साहब किबला, सेक्रेटरी, वर्ल्ड इस्लामिक मिशन (लंदन) ,हज़रत अल्लामा मौलाना सैय्यद डॉक्टर फ़जलुल्लाह चिश्ती साहब किबला, (नयी दिल्ली) व अन्य कई समाननीय हस्ती उपस्थित रहेंगे l
गौरतलब है कि शनिवार २७ अक्टूबर को आयोजित एक सेमिनार में सुबह १० बजे से १२ बजे तक होटल ओरिएंट तैबा,
ग्रेट नाग रोड को केंद्रीय परिवहन मंत्री मा. नितिनजी गडकरी एवम् मुख्यमंत्री मा. देवेन्द्रजी फडणवीस प्रमुख उपस्तिथि
के रूप में उपस्थित रहेंगे व प्रमुख वक्ता के तौर पर हज़रत डॉ. सैय्यद फ़जलुल्लाह चिश्ती साहब किबला शामिल रहेंगे l
मुस्लिम बंधुओ के लिए २७ व २८ अक्टूबर को सुबह फ़जर से रात दस बजे तक दीनी तरबियती नशिस्त, महफ़िले जिक्रे
इलाही, अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त उलेमा किराम व मशाइख द्वारा तकरीर का सिलसिला जारी रहेगा l कार्यक्रम २८ अक्टूबर रविवार को ईशा की नमाज़ के बाद इज्तिमाइ दुआ के साथ संपन्न होगा l
इस सम्मलेन के प्रमुख आयोजक फ़ाजिले बग़दाद हज़रत मुफ़्ती मुजतबा शरीफ़ खान मिस्बाही साहब ने बड़ी संख्या में
अनुयायियों से विशेष कर विद्यार्थियों से हुए इस सुन्नी इज्तिमा में शामिल होने की अपील की है l