रविवार को देर रात मस्कट में खेले गए हॉकी एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापानकी पुरुष हॉकी को ९- ० से हराया l जापान ने गत वर्ष इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदकजीता था l
भारतीय दल के छह खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन के तहत भारतीय टीम ने यह मैच जीता l भारतीय दल के स्ट्राइकर ललित उपाध्याय और मनजीत सिंह ने दो- दो गोल किये l ड्रैग फ्लिकर के नाम से मशहूर हरमनप्रीत सिंह ने १ पेनल्टी स्ट्रोक किया व १ पेनल्टी कार्नर को में तबदील किया l
जापान के गोलकीपर ताकाशी योशिकावा हरमनप्रीत का पेनल्टी कार्नर शॉट बचाते समय घायल हो गए थे l भारतीय हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने खिलाडियों के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा कि ” हमने अच्छा प्रदर्शन किया |lखिलाडियों ने अपनी तय रणनीति पर अमल करते हुए जापान टीम के खिलाडियों को खुलकर प्रदर्शन नहीं करने दिया l
गौरतलब है की अपने पहले मैच में भारतीय दल ने ओमान की टीम को ११- ० से मात दी व दुसरे मैच में अपने प्रतिद्वन्दी टीम पाकिस्तान को ३-० से हराकर भारतीय हॉकी टीम छह टीमों की श्रृंखला में ९ अंको के साथ शीर्ष पर है l
By – Apurva Nayak