नागपुर : नागपुर शहर में जहां जगह-जगह दुर्गा उत्सव की धूम मची है वहीं शहर की भिन्न भिन्न जगह पर विशेष आकर्षित झाकिया देखी जा रही है | ऐसी ही विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है शहर का लक्ष्मी नगर स्थित रानी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्सव मंडल ।
इस पंडाल की विशेष यहां की सजावट जो कि बाकी पंडालों से इसे विशेष बनाती है वह है यहां की सजावट जो पनडुब्बी स्वरूप झांकी द्वारा प्रस्तुत की गई है।
शहर में जहां भिन्न भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है वहीं शहर की पंडालों में प्रमुख अतिथियों के तौर पर राजनीति फिल्म कला व जगत की मशहूर हस्तियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
श्री रानी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्सव मंडल के प्रथम दिन पर शिव संस्कृति ढोल ताशा पथक नागपुर द्वारा शुभारंभ हुआ। नवरात्र के पहले दिन आरती का गौरव राष्ट्र सेविका समिति की संचालिका शांतापका , पुलिस आयुक्त डॉक्टर भूषण कुमार उपाध्याय, महापौर नंदा जिचकार व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रसन्न मोहिले को मिला।
नवरात्र के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रदर्शन प्रतिभागियों द्वारा किया गया। 13 अक्टूबर को “डांस बॅलेट ऑन म्यूजियम” पर आधारित सोनिया परचुरे इन्होंने प्रस्तुत किया ।
नवरात्र के चौथे दिन कार्यक्रमों की प्रमुख अतिथि SEGRAMS ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर फ्रांस से श्री. गुईलम थे । जहां उन्होंने फैशन शो का आनंद उठाया ।
नवरात्र के पांचवे दिन सा रे ग म प व खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी मौली दवे इन्होंने अपनी गायन की कला से दर्शकों का मनोरंजन किया । गायक राहुल साली ने भी अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध होकर अपनी धुन पर नचाया।
16 अक्टूबर को मशहूर मराठी हास्य कलाकार पुष्कर शोत्री अपने हास्य नाटक ‘हसवा फसवी’ के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करेंगे ।
इस कार्यक्रम में राजनीतिक जगत से केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री. नितिनजी गडकरी व पालकमंत्री चंद्रशेखरजी बावनकुले भी उपस्थित थे।
रानी लक्ष्मीबाई दुर्गा उत्सव मंडल शहर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विदर्भ मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से आए हुए भक्तों का दुर्गा उत्सव मंडल में तांता लगा हुआ है । संस्थापक प्रसन्ना मोहिले के अनुसार १०,००००० से अधिक लोगों ने यहां अभी तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
By – Apurva Nayak
और पढे : नागपूर नवरात्री धूम : भव्य सजावटी पंडाल की शहर में धूम