नागपुर : नागपुर के रेल स्टेशन पर अलग – अलग तीन मामलो में लावारिस हालत में मिले देशी /अंग्रेजी शराब की कुल 189 बोतले जिसकी कीमत 11550/- रुपये को अग्रीम कार्यवाही कर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग, नागपुर को सुपूर्द किया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ नागपुर के श्री ज्योति कुमार सतीजा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतू सहयक उपनिरीक्षक सीताराम जाट, प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह, आरक्षक विकास शर्मा, आरक्षक विवेक कनोजिया, आरक्षक कामसिंह ठाकूर, आरक्षक संजय खंडारे तथा आरक्षक अर्जुन पाटोले द्वारा की गई कार्यवाही में बुधवार की शाम करीब 4.20 मिनट पर नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 02 पर खडी ट्रेन नं. 16360 एर्लाकुलम एक्सप्रेस के पिछे के जनरल कोच में एक बैग लावारिस हालत में दिखाई दिया।
आस-पास बैठे यात्रियो से पुछताछ करने पर किसी ने भी उक्त बैग पर अपना मालिकाना हक नही जताया। जिस पर शक के आधार पर उक्त दोनो बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर देशी शराब की कुल 65 बोतले जिसकी कीमत 1690/- रुपये पायी गई।इसी दौरान दूसरी कार्यवाही में शाम 6.15 बजे नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 02 पर खडी ट्रेन नं. 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के पिछे के जनरल कोच में एक बैग लावारिस हालत में दिखाई दिया।
आस-पास बैठे यात्रियो से पुछताछ करने पर किसी ने भी उक्त बैग पर अपना मालिकाना हक नही जताया। जिस पर शक के आधार पर उक्त दोनो बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर मध्यप्रदेश निर्मित देशी शराब की कुल 100 बोतले जिसकी कीमत 6500/- रुपये पायी गई।
आर.पी.एफ की उसी दौरान तीसरी कार्यवाही में स्टेशन के प्लेटफार्म नं. 02 पर खडी ट्रेन नं. 12722 दक्षिण एक्सप्रेस के पिछे के जनरल कोच में एक बैग लावारिस हालत में दिखाई दिया। आस-पास बैठे यात्रियो से पुछताछ करने पर किसी ने भी उक्त बैग पर अपना मालिकाना हक नही जताया। जिस पर शक के आधार पर उक्त दोनो बैग को खोलकर देखने पर उसके अंदर अंग्रेजी शराब की कुल 24 बोतले जिसकी कीमत 3360/- रुपये पायी गई।
सभी बैग लावारिस हालत में मिलने के बाद निरीक्षक वी.एन.वानखेडे के आदेशानुसार सहायक उपनिरीक्षक सीताराम जाट तथा सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास यादव द्वारा पकडी गई शराब की कुल 189 बोतल जिसकी कुल कीमत 11550/- रुपये बताई जा रही है को अग्रीम कार्यवाही हेतू नागपुर राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को सुपूर्द किया गया।
और पढे : नागपुर के दो युवकों की कोण्डागांव के पास दुर्घटना में मौत