नागपूर : नॅशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) नागपूर शाखा द्वारा दिनांक 29 और 30 सितंबर को दो दिवसीय अखिल भारतीय निमा कॉन्फ्ररस का आयोजन नैवेघम इस्टोरियां ,कलमना मार्केट में है इस परिषद में समूचे भारत की लगभग १५०० प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे l
29 सितंबर को प्रथम नॅशनल निमा वूमेन्स फोरम कॉन्फ्ररस ‘प्रथमा’ का आयोजन किया गया है l परिषद में स्त्री रोक संबंधी व्याधीयो के विषय में अत्याधुनिक चिकित्सा एवं गहन चिकित्सा इस विषय पर सारगर्भित व्याख्यान विभिन्न प्रांतोंसे आए हुये विद्वान वक्ताओद्वारा प्रस्तुत किया जाएगा उसी दिन गुद रोग विशेष संबंध लाइव प्रोक्टोलोगी सर्जिकल कार्यशाला का आयोजन सेव्हन स्टार हॉस्पिटल, जगनाडे चौक यहां से प्रत्यक्ष कार्याम्भास प्रसारित किया जाएगा l
कार्यशाला में निशुल्क 20 से अधिक शल्कक्रीयाये नागपुर के निष्णात सर्जन डॉ. प्रशांत राहाटे , मुंबई के डॉक्टर महेश संघवी एवं नीमा नागपुर व महाराष्ट्र राज्य शाखा के प्रोक्टोलोगी सोसायटी के सभी सर्जनों के सहयोग से प्रत्यक्ष संक्रिया कार्यशाला ‘दृष्टांथ संपन्न होंगी उसी दिन नैवेघम इस्टोरियां के सभागृह मे स्थातकोत्तर को छात्राओं को संशोधनात्म्क पेपर एव पोस्टर प्रस्तुति का आयोजन किया गया है यह प्रतियोगिता स्व भाऊसाहेब मूलक स्मुर्ती पित्यथ में भाऊसाहेब मूलक आयुर्वेदिक महाविद्यालय, बुटीबोरी द्वारा आयोजित की गई है l प्रतियोगिता में समूचे भारत में 200 से अधिक पदव्यूत्तर छात्रोंने में पंजीयन कराया है प्रथम स्थान पाने वालों को 15000 की नगद राशि, स्मृति चिन्ह; दिव्तीय स्थान पाने वाले को ₹10000 तृतीय स्थान पाने वालों को 5000 एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया l
30 सितंबर को वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मा .ना .श्री नितिन जी गडकरी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार; सीसीआईएम के उपाध्यक्ष मा. डॉ. बी . रामकृष्णन; नीमा केंद्रीय शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर विनायक टेभूनीकरर्जी; सचिव डॉक्टर उमा शंकर पांडे, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुलकर्णी; महाराष्ट्र राज्य बीमा शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर जाधव; सचिव डॉ अनिल बाजारी; कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजय भक्कड; भाऊसाहेब मूलक आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मधुसूदन गुप्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे l