नागपुर :- स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व यानी 14 अगस्त की रात 12 बजे से आम आदमी के जीवन में कई चीजें बदलने वाली हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन का टाइम टेबल है। ऐसे लोग जो ट्रेन से अप-डाउन करते हैं, या 15 अगस्त या उसके बाद यात्रा करने वाले हैं तब ट्रेन का नया टाइम पता होना बहुत जरूरी है।
यूं तो नया टाइम टेबल 1 अगस्त से लागू हो जाता है, किन्तु इस बार सरकार की ओर से इसे 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से लागू किया जा रहा है। बदला हुआ टाइम नई ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ में दिया जाएगा। जोन वाइज कई ट्रेनों का टाइम टेबल चेंज होगा, जो 15 अगस्त की रात 12:01 AM पर अपने आप अप्लाई हो जाएगा।
15 अगस्त से कानपुर से आने-जाने वाली 11 ट्रेनों का समय बदल जाएगा। रायपुर रेल मंडल की लगभग 12 गाडियों के टाइम में 5 से 15 मिनट की बचत की जाएगी। जिन ट्रेन के स्टॉपेज किसी स्टेशन पर 5 से 10 मिनट के हैं, उनका समय घटाया जाएगा।
‘आयुष्मान भारत’ स्कीम का शुभारंभ’
प्रधानमंत्री मोदी की ड्रीम योजना ‘आयुष्मान भारत’ भी 15 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि, ये योजना सिर्फ 12 से 15 राज्यों में ही शुरू हो पाएगी। योजना के पहले दिन से ही मरीज सिलेक्टेड हॉस्पिटल में इलाज के लिए जा सकेंगे। इसमें 5 लाख रुपए प्रति परिवार का बीमा तय किया गया है।
मुकेश अंबानी का नया जियो फोन
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो 15 अगस्त को देश में अपने दूसरा नए जियो फोन की सेलिंग शुरू करेगी। इसकी कीमत 2,999 रुपए तय की है। इस हाईटेक फीचर फोन में फेसबुक, वॉट्सऐप और यूट्यूब भी काम करेंगे। फोन में qwerty की-बोर्ड दिया है।
जियो DTH का रजिस्ट्रेशन
जियो की फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस ‘जियो गीगाफाइबर’ के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। इसके तहत कंपनी एचडी क्वालिटी वाले 600 से भी ज्यादा चैनल्स दिखाएगी। रजिस्ट्रेशन करने वाले कस्टमर्स को किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। जियो गीगाफाइबर के तहत दो सर्विसेज कस्टमर्स को गीगाफाइबर राउटर और गीगाटीवी सेटटॉप बॉक्स मिलेगा। गीगाफाइबर राउटर से कस्टमर्स इंटरनेट सर्विसेज का यूज कर पाएंगे।
फ्लिपकार्ट की नई सेवा
15 अगस्त से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी नई सर्विस फ्लिपकार्ट प्लस शुरू करने जा रही है। इस सर्विस के लिए अमेजन पैसा लेती है, वहीं फ्लिपकार्ट इस कस्टमर्स को पूरी तरह फ्री देगी। कस्टमर्स को वेबसाइट से सामान खरीदने पर प्वाइंट्स मिलेंगे।
और पढे : राष्ट्रध्वज चा वापर टाळा – जिल्हाधिकारी अश्विन मुद्गल