नागपुर : पांचपावली पुलिस ने सोमवार को ठक्करग्राम परिसर में छापा मारकर 4 अपराधियों को डकैती की तैयारी में गिरफ्तार किया गया। उनसे धारदार हथियार जब्त किए गए।
पकड़े गए आरोपियों में उमेश रमेश चिकोटे (27), अभिषेक मंगेश गिरी (19), अलक्षित राजेश अंबादे (20) और मोहित सदाशिव शाहू (22) का समावेश है। उनका एक साथी भागने में कामयाब हो गया।
सोमवार की रात पीएसआई डोंगले थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली की ठक्करग्राम परिसर में मनपा के बंद पड़े स्कूल के भीतर कुछ असामाजिकतत्व जमा हुए हैं। उनके पास हथियार हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इंगले ने तुरंत थानेदार अशोक मेश्राम को जानकारी दी और अपने सहयोगियों के साथ परिसर में छापा मारा। 1 आरोपी अंधेरे का फायदा लेकर भाग निकलने में कामयाब हुआ। उपरोक्त 4 आरोपी पुलिस के हाथ लगे। उनकी तलाशी लेने पर तलवार, चाकू, हाथीमार चाकू, कोयता, रस्सी आदि सामान बरामद हुआ।
और पढे : शराब की तस्करी करते हुए नागपुर रेलवे स्टेशन में महिला गिरफ्तार