नागपुर : शहर में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई I पता हो की मंगलवार को देश भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की १५० वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहर के व्हेरायटी चौक में भी गांधी जयंती की धूम रही।
महात्मा गांधी की जयंती पर व्हेरायटी चौक स्थित बापू के पुतले पर कई राजनीतिक नेता और कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण किया I जिसमे सभी राजकीय दल के लोग आपसी मतभेद भूलकर एकसाथ शामिल हुवे थे I इस मौके पर क्लीन फाउंडेशन कैंपेन शुरू किया गया |
क्लीन फाउंडेशन यह एक स्वयसेवी संस्था है, जिसमे नागरिको ने झाड़ू लेकर सफाई की|शहर के कई हिस्सों में आज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया तो भाजपा द्वारा गांधी जयंती पर सुबह पदयात्रा का भी आयोजन किया गया था | इसी कड़ी में उपराजधानी के कई नेताओ, समाज सेवियों, आम जनता व स्कूली छात्रो ने जगह-जगह सफाई की और सभी को स्वछता का संदेश दिया।
और पढे : Manmohan Singh, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi pays tribute to Mahatma Gandhi at Wardha